Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

सरकार ने कैबिनेट बैठक में पीएम ई-बस सेवा समेत कई योजनाओं को दी मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश के 100 शहरों में ई-बस चलाने की योजना को मंजूरी दे दी गयी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है।

इस के लिए देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी है। बताया जा रही है कि इस पर 77,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दे दी।

इस योजना के तहत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना के संचालन से देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को फायदा मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img