- आफिस भी खुले और निपटाए सरकारी कामकाज भी
- सीएम के स्वागत की तमाम तैयारियां पूर्ण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 मई को आगमन का सरकारी कार्यक्रम आ गया हैं। इसके बाद से ही सरकारी अमला सिर के बल खड़ा हो गया हैं। संडे को भी सरकारी अमला सड़क पर दिखा। आॅफिस भी खुले और सरकारी काम भी निपटाये गए। पुलिस लाइन में भी सीएम के स्वागत की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर सरकारी आवासों का निर्माण चल रहा हैं, जिनका उद्घाटन सीएम करेंगे। नगर निगम के ट्रैफिकिंग सिस्टम का भी उद्घाटन सीएम करेंगे।
इसकी तैयारी नगर निगम की तरफ से पूरी कर ली गई हैं। निगम के तमाम अफसर इसमें जुटे हुए थे। संडे को भी नगर निगम के अधिकारी इसकी तैयारी में ही लगे रहे। प्रशासनिक अफसर भी तैयारी में किसी तरह की चूक छोड़ना नहीं चाहते क्योंकि कार्यक्रम सीएम का हैं, ऐसे में चूक हुई तो लताड़ भी पड़ सकती हैं। यही वजह है कि सीएम के जहां भी कार्यक्रम लगे हैं, उनकी खुद डीएम दीपक मीणा समीक्षा कर रहे हैं।
खुद डीएम मौका मुआयना कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। कमिश्नरी आवास चौराहे पर शहीद धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इसकी तमाम तैयारी प्रशासन ने कर ली हैं। संडे अवकाश का दिन था, लेकिन तमाम प्रशासनिक अफसर सड़क पर थे। पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा था। यहां डिवाइडर की पुताई कर दी गई। पार्क को सजाया-संवारा जा रहा हैं।
इसकी खुद डीएम समीक्षा कर रहे हैं। इसी तरह से शहीद स्मारक पर भी सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी मेरठ विकास प्राधिकरण को सौंपी गई हैं, वहां पर खुद एमडीए सचिव व तहसीलदार विपिन मोरल जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। संडे को भी दोनों बड़े अधिकारियों की मौजूदगी शहीद स्मारक में बनी रही। एक-एक कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। काम तेजी से चल रहा हैं।
ये रहेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 मई का सरकारी कार्यक्रम आ गया हैं। शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री शहर में पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासों का उद्घाटन करेंगे। नगर निगम की ट्रैफिकिंग का भी उद्घाटन करेंगे। शहीद धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। विक्टोरियां पार्क में भी जाएंगे, जहां 6.30 बजे स्मारक पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
इसके बाद मंडलीय अफसरों की समीक्षा मीटिंग कमिश्नरी सभागार में लेंगे। रात 8.30 बजे तक सीएम की मौजूदगी क्रांतिधरा पर रहेगी। इसके बाद शहीद स्मारक होते हुए दिल्ली रोड से बाइ कार हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ क्रांतिधरा पर चार घंटे रहेंगे।
इस दौरान कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे और अफसरों की मंडलीय समीक्षा भी करेंगे। चर्चा ये भी थी कि सीएम रात्रि विश्राम मेरठ में कर सकते हैं, लेकिन उनका सरकारी कार्यक्रम 8.30 बजे का वापसी गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट का आया हैं। इसका मतलब यह है कि सीएम मेरठ नहीं रुकेंगे। रात्रि में ही उनकी वापसी होगी।
नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी अलर्ट
नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा सीएम के कार्यक्रम से एक दिन पहले यहां मेरठ आ सकते हैं। वह यहां कार्यक्रम की तैयारियों का जायेजा भी लेंगे। उनके आने की सूचना को लेकर नगर निगम में भी हड़कंप की स्थिति है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों के पास उनके आने का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन विभाग में हड़कंप मचा है कि कहीं वह नगर निगम न पहुंच जाये, इसे लेकर नगर निगम में भी अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
हाईकोर्ट बेंच को लेकर सीएम को ज्ञापन देंगे अधिवक्ता
10 मई को मुख्यमंत्री के आगमन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता ऐशो. हाईकोर्ट बेच के संदर्भ में सीएम को ज्ञापन देगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता शामिल होंगे। सरकार के लिए हाईकोर्ट बेच की घोषणा 10 मई को क्रांति दिवस पर करना जनहित में होगा। सरकार का सस्ता सुलभ न्याय देने का रास्ता बनेगा।
इस संदर्भ में कल अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम दीपक मीणा से मिलने जायेगा। विदित हो कि पूर्व कई बार सरकार ने पश्चिम में हाईकोर्ट बेंच बनाने का वादा किया था। मीटिंग में रामकुमार शर्मा, विनोद कुमार, अशोक पंडित, जगदीश पावती, हर्ष कुमार, सल्लाउद्दीन, हिमांशु, सुशील शर्मा, विमल तोमर, गिरजेश मालिक, फारूक आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सड़कों पर दौड़ते रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 मई को मेरठ आगमन को लेकर सभी विभागों में अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। विभागों में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उधर, शहर की सड़कों और टूटे डिवाइडरों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। सीएम यहां मेरठ में 10 मई क्रांति दिवस के मौके पर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सीएम के मेरठ कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों में भी अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं। नगर निगम की बात करें तो अधिकारी रविवार को अवकाश के दिन भी सड़कों पर दिखाई दिये। शहर की सड़कों की सफाई कराई गर्इं तो जहां जहां सड़कें क्षतिग्रस्त थी वहां उन्हें दुरुस्त कर दिया गया। सड़कों के गड्ढ़े भरने का कार्य दिनभर चलता रहा। टूटे डिवाइडरों की मरम्मत कराई गई तो उनकी रंगाई-पुताई भी करा दी गई है।
इसके अलावा अन्य विभाग जैसे विकास भवन, जिलापूर्ति विभाग समेत तमाम विभागों में अधिकारी रविवार को भी योजनाओं के कार्यों को पूरा कराने में जुटे रहे। नगर निगम की ओर से शहीद स्मारक के आसपास सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त करा दी गई है। वहीं गढ़ रोड पर कई जगहों पर डिवाइडरों को सही कराया गया और उनकी रंगाई पुताई कराई गई। उधर, कमिश्नरी के पास स्थित सेल्फी प्वाइंट पर भी कार्य कराया गया। यहां खाली जगह पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाना है।
सीएम का मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम
- 4.25 पुलिस लाइन मेरठ हेलीपेड
- 4.35 ट्रांजिट हॉस्टल विजिट
- 4.50 शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर चौक माल्यार्पण
- 5.00 कमिश्नरी आवास चौराहा मेरठ
- 5.10 नगर निगम द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण
- 5.15 आयुक्त सभागार में विकास कार्यों, निर्माण परियोजनाओं व कानून की समीक्षा बैठक
- 6.25 आरआरटीएस स्टेशन, रैपिड, मेट्रो कॉरिडोर निरीक्षण
- 6.40 शहीद स्मारक संग्रहालय मेरठ
- 7.00 शहीद स्मारक लाइट एंड साउंड शो
- 7.20 विक्टोरिया पार्क मेरठ
- 8.40 विक्टोरिया पार्क में विभिन्न कार्यक्रम
- 8.45 मेरठ से हिंडन एयरपोर्ट का प्रस्थान