Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliमरीजों को सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिले: डीएम

मरीजों को सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिले: डीएम

- Advertisement -
  • जिलाधिकारी ने किया सीएचसी का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ से मरीजों को सरकार की सभी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच की। डीएम ने जब उपस्थिति रजिस्टर देखा तो पता चला कि कुछ चिकित्सकों ने पहले ही 30 दिसंबर की अपनी उपस्थिति दर्ज कर रखी थी जिस पर डीएम ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी।

डीएम ने सीएचसी के महिला कक्षों का निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रहे उपचार व दवाईयों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सर्दी को देखते हुए मरीजों के लिए रूम हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही जच्चा व बच्चा की भी उचित देखभाल व उनके उपचार में कोई कोताही न बरतने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि सीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराया जाए, साथ ही गर्भवती महिलाओं को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिनके संबंध में सरकार ने योजनाएं चला रखी है। डीएम ने अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर डा. रमेश चंद्रा सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी भी मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments