Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

प्रशासनिक अनुमति के बिना कर दिया सरकारी अस्पताल का उद्घाटन ?

  • निर्वतमान प्रधान ने वाहवाही लूटने के लिए बुजुर्ग से कटवा दिया फीता
  • विपक्षियों में भारी रोष, कार्रवाई किये जाने की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: ग्राम पंचायत चैरावाला में नवनिर्मित सरकारी अस्पताल का बिना प्रशासन की अनुमति के ही निर्वतमान प्रधान ने नवनियुक्त कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर को दबाव में लेकर गांव के लोगों को एकत्रित कर उद्घाटन कर दिया। प्रधान पद की दावेदारी कर रहे लोगों ने इसे नियम विरूद्ध बताया है।

आरोपी पर चुनाव में फायदा उठाने की गरज से यह कार्य करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तो उनमें भी हड़कम्प मच गया और मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम चैरावाला में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भारत सरकार द्वारा बनाया गया है। यह अस्पताल अभी पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ था, जिसके चलते इसके उद्घाटन करने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई दिन तय नहीं किया था।

02 18
मरीजों का इलाज करते सीएचओ।

स्वास्थ्य विभाग इसका विधिवत उद्घाटन करने की रणनीति बना ही रहा था कि निवृतमान ग्राम प्रधान बहरोज चैधरी द्वारा इसका श्रेय लेने व चुनाव में फायदा उठाने की गरज से आगे आ गये और प्रशासन की बिना अनुमति के ही इस अस्पताल में नियुक्त किये गये कम्युनिटि हेल्थ आफिसर अमर चैधरी को दबाव में लेकर ग्रामीणों को एकत्रित कर गांव के ही एक बुजुर्ग से इसका फीता कटवा दिया।

आरोप है कि ग्राम प्रधान इस अस्पताल के निर्माण के लिए श्रेय लेना चाहता है, जिसके चलते उनके द्वारा यह नियम विरूद्ध कार्य किया गया। प्रधान के इस कदम से जहां गांव में उनका कद ऊंचा हो गया वहीं उनके विरूद्ध चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में भी बैचेनी पैदा हो गई और उन्होंने मामले की सच्चाई पता की, तो पता चला कि बहरोज चैधरी द्वारा यह कार्य नियमविरूद्ध किया गया है।

वहीं दूसरी ओर जब इस अस्पताल के शुभारंभ की खबर मीडिया व सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई, तो स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। इस खबर से उनमें हड़कम्प मच गया और उन्होंने बिना परमिशन के हुए इस उद्घाटन को लेकर जांच शुरू करा दी है।

‘‘सरकारी अस्पताल के शुभारम्भ की सूचना अस्पताल में नियुक्त कम्युनिटि हेल्थ आफिसर द्वारा दी गई थी, जिसके चलते मैं अस्पताल पहुंचा था, जहां पर एक बुजुर्ग ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया’’
                                                                        -बहरोज अख्तर, निर्वतमान प्रधान चैरावाला

‘‘मेरी नई नियुक्ति हुई है और मुझे इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं थी, ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोगों को बुलाकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन कराया गया है’’                            –अमर चौधरी, सीएचओ चैरावाला

‘‘कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर का उद्घाटन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई परमिशन नहीं थी, ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये काम किया गया है, मोरना क्षेत्र में 7 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर बनाये गये है, इन सभी का उद्घटान किसी जनप्रतिनिधियों द्वारा होना है’’                     -अर्जुन सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरना

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अमरूद की खेती कैसे करें

अमरूद के रोग और उनके उपाय किसान और पौधे दोनों...

केंचुओं से जैविक खाद कैसे बनाएं

केंचुए 20 करोड़ वर्षों से अधिक समय से पृथ्वी...

नासमझी

दो बंदर एक दिन घूमते-घूमते एक गांव के समीप...
spot_imgspot_img