Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकुतुबशाह जमालुद्दीन के उर्स पर लगा कोविड का ग्रहण

कुतुबशाह जमालुद्दीन के उर्स पर लगा कोविड का ग्रहण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कुतुबशाह जमालुद्दीन की स्मृति में लगने वाला वार्षिक मेला इस बार नहीं लग पाएगा। मेले की अनुमति को लेकर स्थानीय पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कस्बे में स्थित ऐतिहासिक दरगाह कुतुबशाह जमालुउद्दीन पर सदियों से वार्षिक मेले का आयोजन होता रहा है।इस बार यह मेला माह फरवरी में शुरू होने जा रहा था। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजक समिति द्वारा अनुमति के लिए आवेदन किया गया।

इस आवेदन पर एसडीम मवाना द्वारा स्थानीय पुलिस से आख्या तलब की गई। मेला आयोजन की अनुमति के लिए स्थानीय पुलिस ने अनुमति की संस्तुति करने से हाथ खड़े कर दिए।

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अनुमति अधर में लटक गई है,जिसके चलते इस बार मेले के आयोजन पर कोविड का ग्रहण लगता नजर आ रहा है। कोविड के कारण इस बार कुतुबशाह की दरगाह पर मेले का आयोजन नामुमकिन रहेगा।

सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह का कहना है कि कोविड के कारण अभी परंपरागत धार्मिक मेले जैसे आयोजनों की अनुमति प्रतिबंधित है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments