- सैंपलिंग के वक्त दर्ज कराये गये मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी
- ओटीपी डालते ही दिख जाएगी जांच रिपोर्ट
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जल्द मिलेगी। ऐसा इसलिए कि सूबे की योगी सरकार की ओर से लैब रिपोर्ट नाम से लिंक तैयार किया गया है। दिलचस्प ये है कि अब इसी के माध्यम से घर बैठे मोबाइल पर कोरोना की जांच रिपोर्ट देखकर संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। अब कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अस्पताल या जांच केन्द्र के चक्कर नहीं काटने होंगे।
दरअसल, पहले कोरोना की जांच कराने वाले व्यक्ति को पॉजिटिव होने की सूचना कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर अथवा संबन्धित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से दी जाती थी। प्राय: सैंपलिंग के बाद लोग कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर अथवा संबन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क करते थे, लेकिन अब कोविड जांच करवाने वाले अपनी रिपोर्ट मोबाइल पर ही देख सकते हैं।
इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लैब रिपोर्ट नाम से लिंक तैयार किया गया है। इसमें मोबाइल नंबर डालकर रिपोर्ट देखी जा सकेगी। इसके लिए सरकार द्वारा तैयार किए गये लिंक Labreports.Upcovid19tracks.in / लिंक पर क्लिक करना होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस सोढी ने बताया सैंपलिंग कराने वाले रिपोर्ट जानने के लिए उत्सुक होते हैं। अब कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति अपनी रिपोर्ट घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। सैंपलिंग के दौरान लोगों से मोबाइल नंबर लिया जाता है।
इस नंबर को व्यक्ति के सैंपल के साथ दर्ज कर दिया जाता है। टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को दिए गए लिंक http://Labreports.Upcovid19tracks.in/ पर क्लिक करके सैंपल कलेक्शन की तारीख व मोबाइल नंबर की एन्ट्री करनी होगी।
वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सैंपल के साथ दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ही आएगा। यह ओटीपी डालते ही संबंधित व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लगेगी। इस रिपोर्ट को आसानी से सेव या प्रिंट किया जा सकता है।
उन्होंने बताया नई व्यवस्था से उन लोगों को ज्यादा सहूलियत होगी जो कोविड पॉजिटिव होने के बाद रिपोर्ट प्राप्त नहीं कर पाते हैं। किसी के हस्ताक्षर या मुहर की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया पहले कोरोना का सैंपल देने के बाद तीन से चार दिन तक का इंतजार करना पड़ता था। अब इस सुविधा से लोगों को इसका सीधा लाभ होगा।