Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutफायर विभाग का नोटिस लेने से इंकार किया ग्रांड-5 रिजार्ट ने

फायर विभाग का नोटिस लेने से इंकार किया ग्रांड-5 रिजार्ट ने

- Advertisement -
  • सीएफओ ने रजिस्ट्री से भेजा नोटिस, आग बुझाने के साधन नहीं थे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएच-58 स्थित ग्रांड-5 रिजार्ट की किस्मत अच्छी थी कि गत 14 अप्रैल को लगी भीषण आग में फायर सेप्टी की व्यवस्था न होने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने भीषण घटना को घटित होने से बचा लिया था। इसके बाद भी ग्रांड-5 के मालिक की दादागिरी तो देखिये सीएफओ ने जब नोटिस भेजा तो नोटिस लेने से साफ इंकार कर दिया। बाद में सीएफओ ने रजिस्ट्री डाक से नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि रिजार्ट के खिलाफ तमाम कमियों का नोटिस दिया गया है।

सीएफओ संतोष राय ने बताया कि गत 14 अप्रैल को रिजार्ट में लगी आग को स्थानीय स्तर पर इसलिये नहीं बुझाया जा सका था क्योंकि रिजार्ट में आग बुझाने के पर्याप्त साधन नहीं थे। सिर्फ खानापूर्ति के लिये उपकरण लगाए गए थे। ग्रांड-5 रिसोर्ट में चढ़त के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी गेट पर लगाए गए घास के डेकोरेशन पर गिर गई। इससे रिसोर्ट में आग लग गई।

17 13

वहीं तेज हवा के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जर्मन हैंगर तक आग पहुंची तो हड़कंप मच गया। इससे भगदड़ मच गई। किसी तरह वर-वधू पक्ष के लोगों को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोग खाना छोड़कर अपनी जान बचाते रिसोर्ट से बाहर की तरफ भागे। वहीं, रिसोर्ट के दूसरे हिस्से में सगाई चल रही थी।

उस कार्यक्रम में शामिल लोग भी रिसोर्ट से बाहर भाग निकले। सीएफओ ने बताया कि परतापुर एफएसओ को ग्रांड-5 रिजार्ट की जांच सौंपी गई थी। तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया था, लेकिन एक महीने बाद रिपोर्ट दी गई। जब सीएफओ ने इस बाबत रिजार्ट को नोटिस कर्मचारी के जरिये भेजा तो मालिक रोबिन चौधरी ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया।

बाद में नोटिस रजिस्ट्री डाक से भेजा गया। उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि रिजार्ट में आग बुझाने के लिये कोई ठोस व्यवस्था नही थी और जो उपकरण मौजूद थे वो मामूली आग बुझाने के लायक नहीं थे। रिजार्ट मालिक से तमाम सवाल पूछे गए हैं। रजिस्ट्री डाक से नोटिस भेजने पर जबाव तो देना ही होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments