Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

पूजा अर्चना के साथ भव्य गंगा मेले का उद्घाटन

  • श्रद्वालुओं के पेयजल की समस्या से होना पड़ा दो चार

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक कहे जाने वाले भव्य गंगा मेले का गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान गंगा का तट मां गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि मेला सद्भावना और सौहार्द्र का परिचायक होता है। मेले में प्रत्येक श्रद्धालु की भावना गंगा मैया से जुड़ी होती है। श्रद्धालुओं मेले को भव्य और सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है। वह।, मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया है।

16 20

दुकानदारों ने अपनी दुकानों को लगाना प्रारंभ कर दिया है। श्रद्धालुओं के पेयजल के लिये हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। मुख्य मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मेले के उद्घाटन से पूर्व ही गंगा घाट पर रौनक बढ़ती दिखाई देने लगी है। वहीं, श्रद्धालुओं ने भी अपने तंबू लगाने शुरू कर दिए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से मेले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

18 20

उद्घाटन समारोह में ये रहे शामिल

मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय गंगा मेले के उद्घाटन समारोह में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, ज़िला सहकारी चेयरमैन विमल शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान, ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, जिप सदस्य अतुल पुनिया, जिप सदस्य हिमांशु सिद्धार्थ, जिप सदस्य अजीत चौधरी बना, अजीत सिवाच अमेहडा, जिप पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, आयुष कुसेडी, अर्जुन ढिंडाला, मोहित बाफ़र, शैलू चौधरी, साजन झिंझाड़पुर, गोलू बफ़ावत, विशाल चौधरी के साथ जिला पंचायत के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

17 21

मेले में नजर आई अव्यवस्था

जिला पंचायत द्वारा आयोजित मेले में कूड़ेदान नजर नहीं आए। मेले में अव्यवस्था नजर आयी। जिला पंचायत द्वारा हैंडपम्पों के समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते मेले में श्रद्धालुओं पेयजल के लिए दो चार होना पड़ा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img