Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

एक और हत्या से थर्राया मेरठ, जिम ट्रेनर की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या

  • जिम ट्रेनर की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैली

जनवाणी ब्यूरो ।

दौराला: सकोती शाहपुर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले जिम ट्रेनर की बुधवार की सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। जिम ट्रेनर की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हत्या की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी दौराला एवं थाना प्रभारी दौराला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना से संबंधित पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी ली। फिलहाल हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।

हालांकि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है। पुलिस के मुताबिक जिम ट्रेनर नगर निगम में ठेकेदार था और हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़ा हुआ था। सकोती गांव निवासी 44 वर्ष परविंदर पुत्र महिंदर मेरठ के एक जिम में ट्रेनर था।

बताया गया कि बुधवार की सुबह वह शाहपुर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए गया था। इसी बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने 5 गोलियां बरसा कर जिम ट्रेनर की हत्या कर दी। हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी दौराला एवं थाना प्रभारी दौराला को दी।

सूचना क्षेत्राधिकारी संजीव दिक्षित थाना प्रभारी करतार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली। हत्या को अंजाम देने में 32 एमएम पिस्टल की गोलियों का इस्तेमाल किया गया है।

थाना प्रभारी दौराला करतार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। हत्या करने में 32 एमएम की पिस्टल की गोलियों का इस्तेमाल किया गया है। जिम ट्रेनर पर 5 गोलियां बरसा कर दो बाइक सवारों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img