जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हर प्यार करने वाला अपने पार्टनर को एक बार गले जरूर लगाना चाहते है। जब प्रेमी अपने पार्टनर को हग करता है, तो उनकी भावनाएं गले लगाने से ही पार्टनर महसूस कर सकता है। प्यार में स्पर्श का अपना ही महत्व है। कपल्स गले लग कर अपने दिल का हाल बिना कहे ही साथी को समझा सकते हैं। इसलिए वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन जादू की झप्पी के तौर पर मनाया जाता है, यानी की हग डे।
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 11 फरवरी को हग डे मनाते हैं। इस दिन लोग अपने करीबियों को गले लगाकर उनके लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं। इस हग डे अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो उसे गले लगाकर अपनी भावनाओं को महसूस कराएं। अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है, या आप उसे गले लगाने में संकोच कर रहे हैं, शर्मा रहें हैं या डर रहे हैं तो हग डे की खूबसूरत तस्वीरें उन्हें भेज सकते हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्हें प्यार भरा संदेश भी दें।
बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे।
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे।हैप्पी हग डे
लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी।हैप्पी हग डे
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार।
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार।हैप्पी हग डे
एक बार गले लगकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
मेरा प्यार महसूस कर, फिर साथ जीने के सपने बुन।हैप्पी हग डे
एक बार मुझे सीने से लगा लो,
अपने दिल के भी अरमान सजा लो।
कब से तड़प रहे तुझे अपना बनाने को,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो।