Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहरिकांत अहलूवालिया के सिर सजा जीत का ताज

हरिकांत अहलूवालिया के सिर सजा जीत का ताज

- Advertisement -
  • एआईएमआईएम प्रत्याशी मौहम्मद अनस को 107406 मतों से हराया
  • समाजवादी पार्टी की सीमा प्रधान रही तीसरे स्थान पर
  • बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक ने भी 50 हजार से अधिकतम लिये

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाजपा के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम प्रत्याशी मौहम्मद अनस को 107406 मतों से हरा कर प्रतिष्ठित मेयर की सीट जीत ली। अहलूवालिया इससे पहले 2012 में भी मेरठ महानगर के मेयर रह चुके हैं।

जीत की दावेदार मानी जाने वाली समाजवादी पार्टी की सीमा प्रधान को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक ने 54076 वोट हासिल किये। वहीं मवाना नगर पालिका के चेयरमैन पद पर भाजपा के अखिल कौशिक जीते जबकि सरधना नगर पालिका पद पर समाजवादी पार्टी की सबीला बेगम जीती।

परतापुर कताई मिल में मेयर और नगर निगम के 88 वार्डों के लिये हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरु हुई जो शाम छह बजे तक चली। भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया को 235953 वोट, एआईएमआईएम प्रत्याशी मौहम्मद अनस को 128547 वोट, समाजवादी पार्टी की सीमा प्रधान को 115964 वोट, बहुजन समाज पार्टी के हशमत मलिक को 54076 वोट, कांग्रेस के नसीम कुरैशी को 15473 वोट, आम आदमी पार्टी की रिचा सिंह को 6257 वोट मिले।

इसके अलावा केसर अब्बास को 1828 वोट,शकील मलिक को1412 वोट, अफजाल को1721 वोट, अमीर अहमद को 717 वोट, अनमोल को 2046 वोट, प्रदीप चौधरी को 5352 वोट, मुक्ता चौधरी को 1284 वोट,विकास मावी को 545 और सुरेन्द्र सिंह को 1320 वोट मिले। 2082 मतदाताओं ने नोटा पर बटन बदाया था। मेयर के चुनाव के लिये 1255876 मतदाताओं को वोट डालना था

01 14

लेकिन वोट सिर्फ 45.68 प्रतिशत यानि 574577 लोग ही वोट डालने के लिये घरों से निकले थे। इसके अलावा 90 वार्डों में पार्षदों के परिणाम भी घोषित किये गए। इसमें भाजपा को 41, बसपा को 6, समाजवादी पार्टी को 12, एमआईएम को 11, निर्दलीय 8, रालोद 2, आजाद समाजवादी पार्टी 3, कांग्रेस 1 और मुस्लिम लीग को एक सीट पर सफलता मिली है। इससे पहले जैसे ही पहले राउंड की घोषणा हुई

तभी से संकेत मिलने शुरु हो गए थे कि एमआईएम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के लिये मुसीबत का सबब बन सकता है। पहले राउंड में एमआईएम प्रत्याशी को 5901 और सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान को 5291 वोट मिले थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी हरिकांत को 12126 वोट मिले थे। एक दो राउंडो की गिनती अगर छोड़ दी जाए तो मौहम्मद अनस ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने पहले राउंड से जो बढ़त बनानी शुरु की वो लगातार चलती रही। भाजपा के खिलाफ मुस्लिम मतों के बिखराव के कारण भी भाजपा को प्रत्यक्ष रुप से फायदा पहुंचा।

02 13

तेज धूप और भीषण गर्मी के बाद भी कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के हार जीत को जानने के लिये बैठे रहे। भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया के दूसरी बार मेयर बनने पर भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, समय सिंह सैनी, राजकुमार सोनकर, कमल दत्त शर्मा,अमित शर्मा,मुकेश सिंघल, विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रमाणपत्र मिलने के बाद बधाई दी।

मवाना में खुला भाजपा का खाता

नगर पालिका मवाना के चेयरमैन पद पर हुए रोचक मुकाबले में भाजपा के अखिल कौशिक ने जीत दर्ज की। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी डा. नरेश चंद्रा को 2385 वोटों से पराजित कर दिया। जबकि तीसरे स्थान पर पूर्व चेयरमैन एवं रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया रहे। नगर पालिका मवाना में चेयरमैन पद पर 14 प्रत्याशी मैदान में थे।

भाजपा के अखिल कौशिक को 9415, निर्दलीय नरेश चंद्रा को 7030, रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया को 5852, सपा प्रत्याशी अमीर आजम को 3703, कांग्रेस प्रत्याशी दीन मोहम्मद को 4606, एआईएमआईएम प्रत्याशी साबिर सैफी को 2809, बसपा के इमरान अंसारी को 2182, निर्दलीय सुनीत कुमार को 2021 वोट मिले। कुल वोटों से 2057 वोट निरस्त पाए गए।

सरधना में फिर अंसारी का ‘निजाम’

सरधना में एक फिर से निजाम अंसारी का ‘निजाम’ चमकेगा। चार बार ये परिवार नगर पालिका के चेयरमैन के पद को सुसोभित कर चुका है। नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी सबीला बेगम ने एक फिर से बाजी मार ली। सबीला बेगम ने कुल 8773 वोट प्राप्त किए। जबकि बसपा प्रत्याशी सुमन पंवार 7930 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इस तरह सबीला बेगम ने कुल 843 वोट से जीत हासिल की। इसके साथ कुल 1436 वोट निरस्त हुई। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी 4289 वोट के साथ तीसरे, निर्दलीय प्रत्याशी सरवरी मलिक 3933 वोट के साथ चौथे तथा भाजपा प्रत्याशी मंजू लता जैन 3026 वोट के साथ पांचवें स्थान पर रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments