जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास में सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से 8 पेज का सुसाइड नोट और 1 पेज की वसीयत मिली है, जिसमें उन्होंने 7-8 आईपीएस और 2 आईएएस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैसे हुई घटना?
पूरण कुमार ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 की कोठी नंबर 116 के बेसमेंट में बने होम थिएटर में सोफे पर बैठकर कनपटी में गोली मारी। गोली सिर के आर-पार हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सबसे पहले उनकी छोटी बेटी ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सुसाइड नोट में वाई पूरण कुमार ने कई सीनियर अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव,पोस्टिंग में मनमानी, एसीआर में गड़बड़ी, मानसिक उत्पीड़न, प्रशासनिक दबाव जैसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक पूर्व डीजीपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और लिखा कि लगातार हो रहे उत्पीड़न और व्यवस्थागत भेदभाव के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। वसीयत में अपनी संपत्ति पत्नी के नाम की है।
रिश्वतकांड से जुड़ा नाम
इससे एक दिन पहले ही उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) सुशील कुमार पर एक शराब ठेकेदार से ₹2.5 लाख महीने रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सुशील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पूछताछ में वाई पूरण कुमार का नाम सामने आया, हालांकि उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था।
घर पर कौन था?
पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं। बड़ी बेटी विदेश में पढ़ रही है। छोटी बेटी घर पर थी और उसी ने शव देखा।
मौके से क्या बरामद हुआ?
8 पन्नों का सुसाइड नोट, 1 पेज की वसीयत, सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली का खोल लैपटॉप (बेटी का), वाई पूरण कुमार का निजी लैपटॉप नहीं मिला।
कौन पहुंचे मौके पर?
आईजी पुष्पिंदर कुमार
एसएसपी कंवरदीप कौर
फॉरेंसिक टीम
ऑपरेशन सेल
CFSL टीम
पंजाब के रिटायर्ड डीजीपी सहोता
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी के लौटने के बाद पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराया जाएगा।”
अधिकारी का बैकग्राउंड
2001 बैच के IPS
मूल निवासी: आंध्र प्रदेश
हाल ही में रोहतक से सुनारिया ट्रांसफर
चार दिन की छुट्टी पर थे
मंगलवार को ड्यूटी जॉइन करनी थी

