Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliलिंग जांच को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हरियाणा पुलिस की सिपाही

लिंग जांच को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हरियाणा पुलिस की सिपाही

- Advertisement -
  • कैराना में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा
  • किसी भी सेंटर पर लिंग जांच होता नहीं पाया गया

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: अल्ट्रासाउंड सैंटरों पर गर्भस्त शिशु के लिंग जांच की सूचना पर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे के तीन अल्ट्रासाउंड सैंटरों पर छापेमारी की। टीम ने हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को सादी वर्दी में गर्भस्त शिशु के लिंग की जांच कराने भेजा था लेकिन सभी ने सचालकों ने लिंग जांच करने से इंकार कर दिया। वहीं अल्ट्रासाउंड चलाने के लिए निर्धारित डाक्टर नहीं मिलने पर एक अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया। शामली का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कार्रवाई हुई।

बुधवार शाम करीब 4 बजे हरियाणा के जिला पानीपत के एसीएमओ सुधीर बत्रा अपनी टीम के साथ कैराना पहुंचे। यहां पर टीम में शामिल एक महिला कांस्टेबल शामली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सैंटर पहुंची तथा डाक्टर से गर्भस्त शिशु के लिंग की जांच करने को कहा। लेकिन डाक्टर ने लिंग की पहचान करने से इंकार कर दिया। इसके बाद टीम मोहल्ला आलकलां स्थित एक हॉस्पिटल पहुंची।

यहां भी डाक्टर ने लिंग जांच नहीं की। बाद में टीम सीओ आॅफिस से आगे एक चौहान अल्ट्रासाउंड सैंटर पर पहुंची। लेकिन यहां भी लिंग की पहचान करने से इंकार कर दिया। चौहान अल्ट्रसाउंड सैंटर पर मानक के अनुसार डाक्टर नहीं मिलने पर टीम ने शामली के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी।

पानीपत के एसीएमओ सुधीर बत्रा ने बताया कि पानीपत में डीसी को शिकायत की गई थी कि कैराना में अल्ट्रासाउंड द्वारा गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग बताया जाता है। पानीपत डीसी के निर्देश पर कैराना में तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। किसी भी सेंटर पर लिंग की जांच करने के सबूत नहीं मिले हैं।

उधर, शामली के एसीएमओ डाक्टर सफल कुमार ने बताया कि कहीं भी लिंग जांच नहीं पाई गई। कुछ कमियां पाई गई है जिनके बारे में उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। चौहान अल्ट्रासांउड मशीन को सील कर दिया गया क्योंकि वहां मानक के अनुसार डाक्टर नहीं थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments