Thursday, March 28, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarकोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्नान पर्व किया स्थगित

कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्नान पर्व किया स्थगित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को स्थगित कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका के चलते प्रशासन ने स्नान स्थगित कर दिया है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं।

दो दिनों से जिले में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ऐसे में प्रशासन किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। इससे पहले भी प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के स्नान को स्थगित किया था। हालांकि तब आदेश को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सीमाओं को सील किया गया था, लेकिन इस बार राज्य सीमाएं खुली रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवती अमावस्या के दौरान परिस्थितियां अलग थी।

तब अनलॉक की प्रक्रिया के चलते प्रशासन ने राज्य सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया था, लेकिन अब राज्य की सीमाएं पुरी तरह से खुली हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर आने से रोकना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। यह तीसरी बार है जब कार्तिक पूर्णिमा स्नान स्थगित किया गया है।

अनलॉक छह के बाद राज्य की सीमा में रोजाना कई हजार लोग आवागमन कर रहे हैं। यह तय है कि राज्य सीमा से लोगों की आवाजाही जारी रहेगी। ऐसे में पुलिस के सामने आदेश के अनुपालन कराना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एएसपी और सीओ सिटी डॉ. विशाखा अशोक भड़ाने की अध्यक्षता में हरकी पैड़ी चौकी पर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने कहा कि स्नान पर्व को स्थगित की जगह सीमित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यवस्था तैयार की जानी चाहिए।

सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों और व्यापारियों को बताया कि कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को स्थगित किया गया है। उन्होंने आदेश के अनुपालन में श्रीगंगा सभा और व्यापारियों से सहयोग की अपील की

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments