- हवन के बाद चेन में मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य ने डाला गन्ना
- थानाभवन मिल ने 30, 31 अक्टूबर का 1.66 लाख कुंतल इंडेंट किया जारी
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली शहर स्थित अपर दोआब शुगर मिल में नए पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ आगामी 31 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को चीनी मिल परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पेराई सत्र 2022-23 के संचालन के लिए हवन-पूजन किया गया। पूजन के बाद चीनी मिल के यार्ड की चेन में चीनी मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत लाल, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल लाल, प्रेसीडेंट एके अग्रवाल, यूनिट हैड प्रदीप सालार, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, शामली के सचिव मुकेश राठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीएन शुक्ला एवं क्षेत्र के गणमान्य किसानों द्वारा गन्ना डालकर विधि से पेराई पूजन किया गया। शामली ने पहले दिन के लिए 62 हजार कुंतल का गन्ना इंडेंट जारी किया है।
पूजन के दौरान चीनी मिल की ओर से जीएम टेक्नीकल अनिल गुप्ता, जीएम प्रोडक्शन पंकज अग्रवाल, महाप्रबंधक गन्ना सुशील खोखर, अतिरिक्त गन्ना महाप्रबंधक केपीएस सरोहा, उप महाप्रबंधक गन्ना नरेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक गन्ना दीपक राणा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। दूसरी ओर, पूजन के दौरान मनोज कुमार, वीरसिंह मलिक, राजवीर सिंह, लवली मलिक, वीरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, विनोद कुार, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व महाप्रबंधक गन्ना सुशील खोखर ने गन्ना उत्पादन में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसान सत्यप्रकाश मलिक सल्फा को बुके भेंट एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।