Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

हजरत मौलाना आकिल मजलिस-ए-शूरा के सदस्य बने

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसा बदरूल उलूम के प्रबंधक हजरत मौलाना आकिल साहब को देवबंद दारूल उलूम के द्वारा मजलिस-ए-शूरा का सदस्य बनाया गया है। हजरत के शूरा का सदस्य बनाए जाने से क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी की लहर है।

दारूल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शूरा ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। मजलिस-ए-शूरा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को सदर मुद्रिस, मोहतमीम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी को शेखुल हदीस व जमीयत सदर कारी उस्मान मंसूरपुरी को कारगुजार मोहतमीम व मौलाना नेमतुल्लाह को माविन शेखुल हदीस बनाया है। इसके साथ ही क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में स्थित मदरसा बदरूल उलूम के प्रबंधक हजरत मौलाना आकिल साहब को मजलिस-ए-शूरा को सदस्य बनाया गया है।

हजरत मौलाना आकिल साहब को मजलिस-ए-शूरा का सदस्य बनाए जाने से क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी की लहर है। हजरत आकिल साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद दारूल उलूम ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे वह बाखूबी निभाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img