जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: थाना मण्डावर में 15 जून को दिनेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम मौज्जमपुर सुजान थाना मण्डावर, जनपद बिजनौर द्वारा अपने पुत्र उमंग (उम्र 21 वर्ष) के दिनांक 13 जून की रात्रि में लापता हो जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डावर पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
थाना मण्डावर पुलिस द्वारा गुमशुदगी में की गयी जांच के आधार पर कृष्णा (प्रधानपति) पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम मौज्जमपुर सुजान, थाना मण्डावर जनपद बिजनौर व दीपेश पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम इनामपुरा थाना मण्डावर, जनपद बिजनौर को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
आरोपी कृष्णा द्वारा पूछताछ में बताया कि 13 जून को उमंग उसके घर के बाहर शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा था। इसी से तंग होकर उसने 13 जून की रात्रि में अपने साथी दिपेश के साथ मिलकर उमंग को अपनी क्विड गाडी से गंगा-बैराज पर ले जाकर उसका गला घोंटकर गंगा में धक्का दे दिया।
पुलिस द्वारा फ्लड कंपनी के साथ मिलकर शव की तलाश की जा रही है। अभियोग पंजीकरण आदि अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।