Tuesday, December 31, 2024
- Advertisement -

अवैध उगाही पर होमगार्ड और सिपाही में हाईवोल्टेज ड्रामा

  • खनन माफिया का ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड में हुआ टकराव

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: अवैध खनन को लेकर जहां यूपी सरकार सख्त है और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो टोलरेंस पर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस जमकर अवैध खनन करा रही है। अवैध खनन को लेकर शुक्रवार को थाने के सामने बीच सड़क पर खनन करके ला रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने को लेकर होमगार्ड और सिपाही में तू-तू मैं-मैं और हाथापाई हुई।

दरअसल, क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा काफी समय से चौका चल रहा है। पुलिस की निगरानी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की निगहेबानी में हो रहे अवैध खनन को लेकर जहां रात दिन खनन माफिया के पीले पंजे से धरती मां का सीना चीर कर पुलिस चौकी, थाने के सामने से बेखौफ ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर लेकर गुजर रहे हैं।

खनन को लेकर खनन माफिया से सेटिंग करने वाले पुलिस कर्मी की निगरानी में चल रहे खनन माफिया के वाहनों को शुक्रवार को रोहटा थाने के होमगार्ड ने पूठखास पुलिस चौकी के सामने पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी को जैसे ही होमगार्ड की नजर पड़ी तो उसने पुलिस चौकी में ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर खड़ा करवा लिया।

26 6

फिर क्या था? इसके बाद कुछ देर बाद संबंधित थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और होमगार्ड को खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर तैश में आ गया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज और हाथापाई तक जा पहुंची। थाने के सामने सिपाही व होमगार्ड को देख लोगों की भीड़ जुट गई।

मौके पर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत को कैमरे में भी कैद किया। इस प्रकरण को लेकर फिलहाल स्थानीय पुलिस ने जहां रफा-दफा करा दिया। वहीं, लोगों ने अवैध खनन को लेकर सिपाही हुए पुलिसकर्मी के भिड़ने पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उधर, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कुंतल ने विधायकों ने इस प्रकरण की जानकारी नहीं जानकारी कराकर जांच कराएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img