Home Uttar Pradesh News Meerut आईआईएमटी के गेट पर गुंडागर्दी, दो छात्रों को पीटा

आईआईएमटी के गेट पर गुंडागर्दी, दो छात्रों को पीटा

0
आईआईएमटी के गेट पर गुंडागर्दी, दो छात्रों को पीटा
  • घायल छात्र अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

गंगानगर: मेन डिवाइडर रोड स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो छात्रों में बीच सड़क में हुई जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। गंगानगर थाना क्षेत्र के डिवाइडर रोड स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के दो छात्रों राजन बालियान व विशाल ठाकुर को बाइक सवार दो बाहरी युवकों ने विश्वविद्यालय गेट पर जमकर पीटा। जिसमें दोनों के सिर में गंभीर चोट आई हैं। आनन-फानन में दोनों घायल छात्रों को आईआईएमटी लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

01 2

यह घटना उस वक्त हुई जब विश्वविद्यालय से चंद कदमों की दूरी पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचने वाले थे। उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंगानगर क्षेत्र में पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर था, फिर भी विश्वविद्यालय गेट पर बाइक सवार दो युवकों द्वारा दो छात्रों की जमकर पिटाई की गई। घायल छात्रों का कहना है कि उनको यह नहीं पता कि उनके साथ मारपीट क्यों की गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जब तक हमलावर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन छेड़छाड़, छात्रों में मारपीट की घटना यहां आम हो गई है। बराबर में ही गंगानगर पुलिस चौकी भी है लेकिन पुलिस हमेशा नदारद रहती है। बाहरी युवकों का विश्वविद्यालय गेट पर जमावड़ा लगा रहता है।

02 2

आईआईएमटी विश्विद्यालय के पास बने हुए अवैध गेस्ट हाउसों में बाहरी युवक रुकते हैं। इससे पूर्व में भी विश्वविद्यालय गेट पर फायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं, टशनबाजी को लेकर कुछ दिन पूर्व एक छात्र की हत्या भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है।

पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी हुआ दोषमुक्त

मेरठ: न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम बृजेश मणि त्रिपाठी ने पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी नौशाद पुत्र अफजाल निवासी पूर्व फैयाज अली देहली गेट मेरठ को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। आरोपी के अधिवक्ता आनंद कश्यप ने बताया कि वादी मुकदमा ने गत 5 जुलाई 2018 को थाना ब्रह्मपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पुलिस बल के साथ चेकिंग पर तैनात था।

मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गाय काटने के लिए भूमिया पुल से होकर जाने वाले हैं। यदि जल्दी की जाए तो वह पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर वादी मुकदमा अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ भूमिया पुल पर चेकिंग करने लगे। तभी हापुड़ अड्डे की तरफ एक गाड़ी आती दिखाई दी,

गाड़ी को चेकिंग के लिए पुलिस वालों ने हाथ दिया तो गाड़ी में बैठे चार पांच लोगों ने अपने हाथ में हथियार लिए आरोपियों ने पुलिस वालों को जान से मारने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से आरोपी भागने लगे जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय ने कहा कि आरोपी को झूठा फंसाया गया है। न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य को देखते हुए आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।

इंटर की छात्रा से छेड़छाड़ ब्लेड से हमले में मुकदमा दर्ज

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र मास्टर कालोनी में इंटर की छात्रा से छेड़छाड़ और ब्लेड से हमला करने की घटना में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शोहदों की तलाश में जुट गई है। माधवपुरम निवासी इंटर की छात्रा ने कई दिनों से मनचलों के डर से घर से निकलना बंद कर दिया था। जब छात्रा मंगलवार को परिजनों के कहने से स्कूल गई तो मनचलों ने फिर से पीछा कर छेड़छाड़ शुरु कर दी थी।

विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा के कपड़े फाड़ डाले और ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया था। घायल छात्रा के परिजनों ने थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को तहरीर दी थी। गौरतलब है कि माधवपुरम निवासी इंटर की एक छात्रा सेठ बीके माहेश्वरी स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार को छात्रा स्कूल गई थी। जब वह स्कूल से लौटकर घर आ रही थी तो ब्रह्मपुरी मास्टर कालोनी गली नंबर-1 में दो बाइक और स्कूटी पर कुछ युवकों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया।

मनचलों ने छात्रा के भाई का फोटा निकालकर उसे दिखाया और कहने लगे इसे जानती हो। इस पर छात्रा ने मना कर दिया। छात्रा के इतना कहते ही युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए ब्लेड से हमला कर दिया। छात्रा हाथ में ब्लेड लगने पर घायल हो गई। छात्रा के साथ हाथापाई होते देख आसपास के लोग आए तो सभी युवक वहां से बाइकों पर फरार हो गए थे।

परिजन छात्रा को लेकर थाना ब्रह्मपुरी पहुंचे और तहरीर दी थी। बुधवार को ब्रह्मपुरी थाने में अज्ञात शोहदों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रा से भी शोहदों के बारे में पूछताछ की। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर पुलिस हमलावरों को पता लगाने में जुट गई है।

युवक ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर

परतापुर: बीती रात गढ़ मेले में परिवार सहित बुग्गी से जा रहे परतापुर के परिवार के एक युवक ने हापुड़ में पुलिस पिटाई से परेशान होकर चौकी में ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर हालत में पुलिस ने उसको आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उसको गंभीर हालत के चलते दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया। युवक राहुल पुत्र पप्पू निवासी है। उसकी छह माह पहले ही शादी हुई थी। उसका भरा पूरा परिवार है।