Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

कैंसर से बचाव को कराते रहे हार्मोंस चेकअप: डा. शुक्ला

  • विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित गोष्ठी में किया जागरुक

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों में होने वाले कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।

शनिवार को शहर के बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री हॉस्पिटल में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के अध्यक्ष डा़ रीतिनाथ शुक्ला ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. रीतिनाथ शुक्ला ने कहा कि हिन्दुस्तान में पुरूषों में सबसे ज्यादा कैंसर माउथ कैंसर होता है और महिलाओं में सबसे ज्यादा सर्वायकल कैंसर होता है।

कैंसर कई प्रकार के होता है, जिसमें ब्लड कैंसर, मांसपेशियों में होने वाला मायोमा कैंसर, लिम्फ ग्रन्थियों में होने वाला लिम्फोमा कैंसर, बोन कैंसर, हड्डियों का कैंसर आदि के कई प्रकार है। जिसमें शरीर में कैंसर की मेलिंगलेंसी फैलती है। कैंसर का मुख्य कारण तम्बाकू व उससे बने हुए उत्पादों का सेवन करना होता है।

तम्बाकु का मुख के द्वारा सेवन, धु्रमपान करना, हुक्का पीना आदि का सेवन करने से कैंसर होता है। कैंसर रेडियेशन के कारण भी उत्पन्न होता है। शरीर में प्रोटोआनको जीन्स होते हैं। जब वह ओनको जीन्स में बदल जाते हैं तो कोशिकाओं में कैंसर उत्पन्न हो जाता है।

महिला रोग विशेषज्ञ डा़ नीलम शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को अपने हारमोन का चेकअप समय-समय पर कराते रहना चाहिए। हारमोन के असंतुलन से गर्भाश्य कैंसर व स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। इस मौके पर डा. अजय बाबू शर्मा, सुभाष धीमान, संदीप विश्वकर्मा, दीपक कौशिक आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चालीस वर्ष के बाद भी रहें चुस्त-दुरूस्त

अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रकृति की अनुपम देन इस मनुष्य जीवन...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

रेप की घटनाओं से दहला देश

वैसे तो देशभर में रेप की घटनाएं हर जगह...

महंगाई का विसर्जन कब होगा?

इस समय देश में त्योहारों का सीजन चल रहा...
spot_imgspot_img