- दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: नगर के कांधला बस अड्डे के पास हरियाणा की ओर से आ रही पुराल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह जलती पुराल को ट्राली से नीचे गिराया। बाद में दमकल की गाड़ी ने आग पर मशक्कत के बाद काबू पाय।
शनिवार अपराह्न करीब 2 बजे थाना बुढाना के गांव दभेडी निवासी वसीम हरियाणा के पानीपत से ट्रैक्टर ट्राली में पुराल भरकर कांधला की ओर जा रहा था। कैराना में तीतरवाडा चुंगी के पास सड़क किनारे किसी ने कूडे के ढेर में आग लगा रखी थी। इस दौरान जब पुराल से भरी ट्रैक्टर टाली वहां से गुंजरी तो ट्राली के बाहर लटकी पुराल ने आग पकड़ ली।
कांधला बस अड्डे पर ट्रैक्टर-ट्राली के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चलती ट्राली से आग की लपटे निकालती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। ट्रैक्टर चालक और अन्य लोगों ने जलती पुराल को ट्राली से नीचे सड़क पर गिरा दिया। सड़क के बीचो बीच पुराल में आग की लपटें निकलने लगी।
सूचना पर पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने किसी तरह मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने जलती पुराल के पास से एक-एक वाहन को आगे निकाला। एक घंटे बाद पुराल के राख के ढेर में बदलने के बाद ही आग ठंडी हुई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल
शनिवार दोपहर ऊन क्षेत्र के गांव पिडौरा निवासी विशेष कुमार बाइक से अपनी बहन को उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था। साथ में भाँजा भी था। जब वे कांधला रोड पर पहुंचे तो विपरित दिशा से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे विशेष कुमार घायल हो गया तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को कब्जे में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
बाइक से स्टंट करने पर शांतिभंग में चालान
शनिवार दोपहर कांधला तिराहे पर एक युवक बाइक पर तेज गति से स्टंट कर रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक इमरान निवासी मौहल्ला अफगानान को गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान कर दिया। दूसरी ओर, अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने पर पुलिस ने शाहरूख निवासी मौहल्ला दरबार खुर्द तीतरवाडा चुंगी को गिरफ्तार करके शांतिभांग में चालान कर दिया।