- दीक्षांत की तैयारियों में लगा विवि प्रशासन
- 15 दिसंबर को विवि में आयोजित किया जा रहा है दीक्षांत समारोह
- अभी तक सभी विषयों के रिजल्ट नहीं हो पाए है जारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि का दीक्षांत समारोह इस वर्ष 15 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसकों लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरु कर दी गई है। मगर गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक सभी विषयों का परीक्षा परिणाम विवि की ओर से जारी नहीें किया गया है। ऐसे में सभी विषयों के छात्रों को मेडल कैसे मिल पाएंगे यह सोचनीय सवाल है।
बता दें कि विवि की ओर से अभी तक केवल 25 प्रतिशत रिजल्ट ही जारी किया जा सका है। बिना रिजल्ट होनहारों की सूची कैसे बनेगी अगर सूची नहीं बनी तो कैसे मेडल धारकों के नाम तय किए जाएंगे ये बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर इसबार पूरा रिजल्ट न जारी होने की वजह से दीक्षांत की चमक कही फीकी न रह जाए।
गत वर्ष 216 को मिला था मेडल
पिछले साल 33 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें 216 को गोल्ड मेडल दिए गए थे। 127961 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिली थी। इनमें छात्रों की संख्या 42492 यानी 33 फीसदी है और छात्राओं की संख्या 85496 है यानी 66 फीसदी है। उपाधि पाने में जहां लड़कियों की संख्या ज्यादा है, वहीं 75.24 फीसदी मेडल पर छात्राओं ने कब्जा किया था। कुल 206 गोल्ड मेडल में लड़कियों की संख्या 155 है, जबकि लड़कों की संख्या 51 रही। कुलाधिपति-राज्य आनंदी बेन पटेल 50 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित मेडल दिए गए।
एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, 50 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 155 कुलपति स्वर्ण पदक एवं 177 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं वर्ष 2020 के लिए एक प्रायोजित स्वर्ण पदक, छह कुलपति स्वर्ण पदक और नौ विशिष्ट प्रमाणपत्र दिया गया था।
150 में से 40 का ही आया रिजल्ट
इस बार 15 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा हैं, लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से 150 में से केवल 40 ही कोर्स के रिजल्ट आए है। बाकी 110 रिजल्ट आने बाकी है, ऐसे में अगर रिजल्ट नहीं आए तो कैसे टॉपर्स निकलेंगे और कैसे वो समय पर मेडल की सूची के लिए अप्लाई करेंगे
और कैसे उनको मेडल के लिए सिलेक्ट किया जाएगा ये बड़ा सवाल है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा का कहना है कि रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी प्रसाशन भी चिंता में है और जल्द से जल्द सभी विषयों का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है ताकि समारोह को सफल बनाया जा सके।
विवि ने 16 विषयों के टॉपर्स किए घोषित
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए टॉपर्स की सूची फाइनल किया जाना जारी है। सोमवार को विवि ने 16 विषयों के टॉपर्स घोषित किए हैं। अब तक विवि 91 टॉपर्स घोषित कर चुका है। विवि में 15 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस बार दीक्षांत समारोह और भव्य रूप से मनाया जाएगा। समारोह से पहले चार दिन का दीक्षोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें खेल प्रतियोगिताएं, काव्य लेखन, चित्रकला, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, महिला सम्मेलन और सेमिनार आदि होंगे। विवि रोजाना वेबसाइट पर हर विषय के पांच टॉपर्स के नाम प्रकाशित कर रहा है। आपत्तियां आने के बाद ये नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
इन विषयों के टॉपर्स की प्रोविजनल सूची हुई जारी
विषय नाम प्रतिशत
एमएफए फैशन डिजाइनिंग शैली 88.0
एमएफए अप्लाइड आर्ट आयुषि जैन 89.80
एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग सदका अरसद 88.70
एमएफए टैक्स्टाइल एंड डिजाइन अन्या तोमर 80.25
एमजेएमसी वंशिका सैनी 86.05
बीएससी होम साइंस न्यूट्रिशियन नंदिनी 82.10
बीवॉक यौगिक प्राजुंल अरोड़ा 81.73
बीवॉक एसीपी शुभांगी अरोड़ा 84.42
एमआईबी शुभम सिंघल 81.52
एमटेक बायोटेक नेहा नेगी 76.64
एमएससी होम साइंस टैक्स कृति त्यागी 92.80
एमएससी बायो केमेस्ट्री शायुनी 85.04
एमकॉम रेगुलर-प्राइवेट शिरी अग्रवाल 86.57
एमए भूगोल गुलिस्ता 87.45
एमए फिजिकल एजुकेशन काजल 78.60
एमए संस्कृत प्राइवेट सपना सिंह 73.80