Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

एचआर केशव मूर्ति का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कर्नाटक की संस्कृति गमाका को लोकप्रिय बनाने और पद्मश्री से सम्मानित एचआर केशव मूर्ति का बुधवार को निधन हो गया। केशव मूर्ति ने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। 89 वर्षीय केशव मूर्ति उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उनके निधन के बाद परिवार में पत्नी और बेटी बचे हैं।

बता दें कि कि केशव मूर्ति का जन्म गमाका कलाकारों के परिवार में हुआ था और उन्होंने अपने पिता से इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम श्री एच.आर. केशव मूर्ति को गमका को लोकप्रिय बनाने और कर्नाटक की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनको कई छात्रों के लिए उनकी प्रेरक सलाह के लिए भी याद किया जाएगा। उनके निधन से दुख हुआ।’ उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img