- भीषण गर्मी से शहरवासियों का था हाल-बेहाल
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: उमस के चलते शनिवार को दिन में गर्मी से शहरवासियों का हाल-बेहाल रहा। परंतु, देर शाम मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया और सावन के तीसरे दिन बूंदाबांदी होने से शहरवासियों ने उमस से राहत महससू की। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी 22 जुलाई तक बारिश के आसार बने हुए हैं।
मानसून के साथ-साथ सावन शुरू होने के बाद भी बदरा लगातार मेरठ से रूठे हुए थे। शनिवार सुबह से ही उमस ने लोगों को परेशान रखा। हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। दिनभर उमस से परेशान रहने के बाद शाम को मेरठ में भी मौसम ने करवट बदली और काले बादलल आसमान में छाए। शहर में बूंदाबांदी होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।
मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 जुलाई तक बारिश के आसार बने हुए है। सावन में अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 82 व न्यूनतम आर्द्रता 58 दर्ज की गई।