Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Meerut News: देहज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को मारी गोली,आरोपी हुआ फरार, सास व देवर को पुलिस ने उठाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देहली गेट क्षेत्र के बंगलिया मोहल्ला में अतिरिक्त देहज की मांग का विरोध करने पर पति ने पत्नी के मारी गोली। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पति छत पर से कूदकर भाग गया। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी की मां व भाई को पकड़कर थाने ले आई।

पीड़िता की नानी बानो ने बताया कि उन्होंने रेशमा पुत्री रईस निवासी गली नंबर 2 श्याम नगर की शादी 27 जुलाई 2024 को याईया पुत्र रईस निवासी खैर नगर बंगलिया मोहल्ले में की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, सास शहनाज,ससुर रईस,देवर निशांत,देवरानी सबीना,जेठ व नंद अतिरिक्त देहज की मांग को लेकर मारपीट व टॉर्चर करते रहते थे।

नानी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इन्होंने रेशम के साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया था और मैंने इन्हें ₹200000 देकर अपनी नाती को दुबारा भेज दिया था। लेकिन इन लोगों का लाल फिर भी कम नहीं हुआ। वहीं पीड़ित रेशमा ने बताया कि मेरे माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मेरी नानी ने मुझे पाला है और उन्होंने ही मेरी शादी की थी।

लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट व अतिरिक्त देहज की मांग करते थे। मैंने कई बार इन लोगों को पैसे लाकर भी दे दिए थे। लेकिन इन लोगों का लालच कम नहीं हुआ जिसके चलते आज शुक्रवार को मेरा पति याईया नशे की हालत में घर पर आया और मेरे से अतिरिक्त देहज की मांग करने लगा।

जब मेने इस बात की शिकायत अपनी ससुराल वालों से की तो उन्होंने भी उसका साथ दिया। इसके बाद इन सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। और मेरे पति ने तमंचा निकाल कर मेरे गोली मारने लगा जब मेने विरोध किया तो गोली मेरे हाथ में लगाती हुई पसलियों में लग गई। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पति छत कूद कर भाग गया। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया वहीं पुलिस ने आरोपी की मां व भाई को पकड़कर थाने ले गई।

इंस्पेक्टर देहली गेट रमेश कुमार शर्मा का कहना है की पति द्वारा पत्नी पर गोली चलाई गई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। आरोपी की मां व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img