नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साल 2022 के बाद से एपल ने iPhone SE 4 को लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग की खबरें आ रही हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि, iPhone SE 4 की लॉन्चिंग अगले साल यानी साल 2025 में मार्च तक हो सकती है।
कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 को कई सारे अपग्रेड्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं कि iPhone SE 4 को कौन-कौन से अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
iPhone SE 2 के साथ एपल ने 2020 में एक नई शुरुआत की थी। Apple ने iPhone SE 4 को iPhone 8 की डिजाइन के साथ पेश किया। iPhone SE 2 के साथ टच आईडी या होम बटन दिया गया जो कि एपल का आइकॉनिक बटन है। इसमें 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले थी लेकिन अब खबर है कि iPhone SE 4 को iPhone 14 की तरह नॉच डिस्प्ले और 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
नया कैमरा सिस्टम
iPhone SE 4 को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार भी इसमें सिंगल रियर कैमरा मिलेगा लेकिन इसका मेगापिक्सल अधिक होगा यानी कैमरा पावरफुल होगा। कैमरे के साथ स्मार्ट HDR, डीप फ्यूजन और बेहतर नाइट मोड मिलेगा। कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 को 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
एपल इंटेलिजेंस
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार अगला iPhone SE एपल इंटेलिजेंस का समर्थन करेगा, जो A18 चिप और 8GB रैम के साथ आएगा। यह एपल के सबसे किफायती आईफोन के लिए अप्रत्याशित कदम हो सकता है, लेकिन इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी अपने AI को सभी ग्राहकों तक पहुंचाना चाहता है।
एपल का पहला 5G मॉडेम
एपल लंबे समय से अपने खुद के मॉडेम विकसित करने की कोशिश कर रहा है। iPhone SE 4 के साथ कंपनी का यह सपना सच होने जा रहा है। पोर्ट्स के अनुसार यह नया मॉडेम बैटरी की खपत को काफी हद तक कम करेगा, खासकर जब यूजर्स लो पावर मोड एक्टिवेट करेंगे। अगर iPhone SE 4 सफल होता है, तो भविष्य के आईफोन मॉडल्स में भी यही तकनीक अपनाई जाएगी।
USB-C चार्जिंग
iPhone SE 4 में लाइटनिंग कनेक्टर की जगह USB-C पोर्ट का इस्तेमाल होगा। यह बदलाव मुख्य रूप से यूरोपीय संघ के नियमों के तहत किया जा रहा है, जो सभी डिवाइस के लिए एक समान चार्जिंग मानक को अनिवार्य करता है। एपल ने iPhone 15 सीरीज के साथ USB-C की शुरुआत की थी।