Tuesday, December 31, 2024
- Advertisement -

ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पराजित कर दिया है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की रिकॉर्ड शतकीय पारियों से कीवी टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिला दी।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 40 ओवर के अंदर ही 36.2 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर जीत लिया। न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट शुरुआत में ही 10 के स्कोर पर खोया था और विल यंग खाता बिना खोले सैम करन का शिकार बने थे। उसके बाद डेवोन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 और रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाकर वर्ल्ड चैंपियन टीम को धो दिया।

इस मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 273 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। साथ ही दोनों ने अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक लगा दिया। रचिन ने 82 गेंदों पर शतक ठोका और कॉन्वे ने 83 गेंदों पर शतक जड़ा। दोनों क्रमश: न्यूजीलैंड के लिए चौथे व पांचवें क्रिकेटर बने जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक लगाया।

रचिन रविंद्र ने पहले गेंदबाजी में हैरी ब्रूक का विकेट लेकर वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया। उसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने शतक लगाकर न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। साथ ही उनका यह पहला वनडे शतक भी था। इस तरह से न्यूजीलैंड ने साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का भी इंग्लैंड से बदला ले लिया। वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच अब शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img