नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही त्वचा का रूखापन भी शुरू हो गया है। ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। अगर शुरू में ही त्वचा का सही से ध्यान नहीं रखा गया तो भरी सर्दी में लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। इस मौसम में लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, जो कि त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए बेहद आवश्यक है।
वैसे तो बाजार में कई तरह के मॉइस्चराइजर उपलब्ध है हालांकि आप आसानी से घर पर भी नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइजर बना सकते हैं। ये आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होने के साथ ही सस्ता भी हो सकता है। अगर आप भी प्राकृतिक तौर से तैयार केमिकल रहित मॉइस्चराइजर, का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो घर पर इन दो-तीन सामग्रियों की मदद से आसानी से मॉइस्चराइजर तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते है सामग्री के बारे में…
बादाम और एलोवेरा
बादाम को रातभर भिगने दें। सुबह इसे पीसकर गुलाब जल मिलाएं। फिर एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें विटामिन ई की कैप्सूल डालकर साफ कंटेनर में स्टोर कर लें। ये 15 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
शहद
एक चम्मच शहद में दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। चाहें तो एक चम्मच गुलाब जल मिला सकते हैं। रात में सोने से पहले त्वचा पर कुछ मिनट मालिश करें और रातभर चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह चेहरा धो लें।
नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर मॉइस्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।