Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसोम मामले में फोरेंसिक लैब में होगी वीडियो की जांच

सोम मामले में फोरेंसिक लैब में होगी वीडियो की जांच

- Advertisement -
  • वीडियो में संगीत सोम का निजी सचिव पर्चे बांटता दिखाई दे रहा
  • लालकुर्ती पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच, कई से की पूछताछ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्व विधायक के निजी सचिव की तहरीर के बाद जांच कर रही पुलिस चार दिन बाद भी खाली हाथ नजर आ रही है। पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं, दूसरी ओर अब तय किया गया है कि जो वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स पर्चे बांटता नजर आ रहा है। उस वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। वहीं पर दूध का दूध पानी का पानी होगा।

दरअसल, वीडियो में खुद को निजी सचिव बताने वाला एक शख्स कुछ पर्चें बांटता नजर आ रहा है। उसने एक पर्चा पूर्व विधायक को भी थमाया। हालांकि इसको लेकर बाद में बताया गया कि गाड़ी से संबंधित कोई पेपर था जो पूर्व विधायक ने मांगा था, वहीं वह शख्स देता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद तहरीर मिलने पर लालकुर्ती पुलिस अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

भाजपा के पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसमें एनएसजी कमांडो समेत 22 सुरक्षाकर्मी रहते हैं। इतनी सिक्योरिटी के बीच संगीत सोम के आवास पर उनके सामने ही प्रेस कांफ्रेंस में कोई बाहरी कैसे पर्चे बांट सकता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कई तथ्यों की जांच की रही है। पूरे प्रकरण में शासन ने खुफिया विभाग से भी रिपोर्ट मांग ली है। खुफिया विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सोम के पीए चंद्रशेखर की वीडियो भी शासन को भेजी है।

इस मामले में पुलिस बेहद संजीदगी से जांच में जुटी है। संजीव खरडू ने संगीत सोम की संपत्ति की जांच की मांग की है। सोम ने जिस संजीव खरडू पर संजीव बालियान को जमीन खरीदवाने का आरोप लगाया था, उन्होंने वीडियो जारी करके आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संगीत सोम ने हिमाचल में शराब का कारोबार कर और लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदू वर्मा से पूर्व विधायक संगीत सोम ने फोन पर बात की। इंदू वर्मा के मुताबिक संगीत सोम ने रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। उनको बताया गया कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट बिना जांच के नहीं होती है। इंदू वर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया गया था, लेकिन अभी कुछ ऐसा बताने लायक नहीं है। जिसके आधार पर कहा जा सके कि मामले का पटाक्षेप हो गया है। या जांच पूरी कर ली गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments