Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

बसपा सांसद के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

  • सुबह ही पहुंच गई थी टीम, बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात
  • हरौड़ा के मीट प्लांट पर भी पहुंच गई आयकर की टीम

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी के सहानपुर लोकसभा सीट से सांसद हाजी फजलुर्रहमान भी आखिरकार आयकर विभाग के निशाने पर आ गए। मंगलवार सुबह सांसद के आवास और अन्य कारोबारी ठिकानों तथा हरौड़ा स्थित मीट प्लांट पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने ताबड़तोड़ छापामारी की। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों का कहना है कि टीम ने उनके चंडीगढ़ स्थित प्लांट और आफिस पर छापामारी की है। कुछ अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। बता दें कि सांसद हाजी फजर्लुहमान मीट कारोबारी भी हैं। गागलहेड़ी के निकट उनका मीट प्लांट है। एक प्लांट चंडीगढ़ में भी है। मंगलवार सुबह

उनके लिंक रोड स्थित आवास और ढोलीखाल के पुराने आवास तथा दिल्ली स्थित आवास और पंजाब चंडीगढ़ सहित हरौड़ा की मीट फैक्ट्री में भी छापामारी हुई। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली। सांसद निवास पर भीड़ इकट्ठा होने लगी लेकिन, बाहर का पर्याप्त फोर्स था, लिहाजा किसी को फटकने नहीं दिया गया। टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। बताते हैं कि टीम ने सांसद के मोबाइल भी ले लिए। किसी से संवाद नहीं होेने दिया। सूत्रों का कहना है कि टीम को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। टीम देर शाम तक सांसद के कार्यालयों व आवास पर डटी थी। बता दें कि स्थानीय आयकर विभाग जब कोई कार्रवाई करता है तो वह सर्वे कहलाता है। लेकिन इन्वेस्टिगेशन विंग की यह कार्रवाई छापे की कैटेगरी में आती है। छापे की कार्रवाई की सूचना से राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ गई।

लिंक रोड स्थित सांसद के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा है। बताते चलें कि 2017 में बसपा के टिकट पर हाजी फजलुर्रहमान ने महापौर का चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के संजीव वालिया से हार गए थे। 2019 में हुए लोकसभा
चुनाव में हाजी फजलुर्रहमान ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को हराया। हाजी फजलुर्रहमान मीट के बड़े कारोबारी हैं। गागलहेड़ी के निकट हरोड़ा में उनका एलम नाम से बड़ा मीट प्लांट है। इनके अन्य कारोबार भी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img