जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: बृहस्पतिवार को भारत मानक ब्यूरो के तत्वाधान में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में एक भारतीय उपभोक्ता जागरूक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक रीटा दहिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा-10, 11 व 12 के 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक प्रियांशु (रिसोर्स पर्सन गाजियाबाद व देहरादून शाखा) ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारत मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय जैसे-उत्पादों के मानकीकरण, चिह्कन और गुणवत्ता प्रमाणित करना, मानीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं एवं उद्योग को लाभ पहुँचाने हेतु, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि कार्यों में गुणवत्ता लाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा लघु चलचित्रों बीआईएस के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा दो बीआईएस एपलीकेशन बीआईएस भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य, वितरण मंत्रालयों के अधीन कार्य करती है। बीआईएस विभिन्न रााष्ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान जैसे – डिजिटल इंडिया, मेकिंग इण्डिया आदि सरकारी पहलों को सम्बोधित करने का कार्य करती है।
बीआईएस के द्वारा बीआईएस केयर का एक मोबाइल ऐप बनाया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करेगें। बीआईएस ऐप के द्वारा विद्यार्थी या अभिभावकों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान कराती है। जैसे – उत्पाद की खरीदारी करते समय आप उत्पाद तथा गुणवत्ता को लेकर अक्सर परेशान होते है लेकिन अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है।
बीआईएस केयर ऐप के द्वारा आप यह पता कर पायेगें कि आपने जो उत्पाद खरीदा है वह शुद्धतापूर्ण या गुणवत्ता पूर्ण है या नहीं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद का लाइसेंस नम्बर, हॉलमार्क, एचयूआईडी आदि मानकों की जांच भी की जा सकती है। इस कार्यलशाला में प्रत्येक प्रशिक्षित विद्यार्थी ने 30-30 उपभोक्ताओं को लघु चलचित्र के माध्यम से जागरूक करने का संकल्प लिया।
बीआईएस केयर ऐप के द्वारा पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता मानको की जांच की जा सकती है, प्रेशर कूकर, आभूषण, खाद्य पदार्थ, विद्युत उपकरण इत्यादि की गुणवत्ता की जांच भी की सकती है। कार्यक्रम में मंच संचालन जितेन्द्र कुमार व आजाद सिंह ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेन्टर रूपेश कुमार व शुभम कुमार का योगदान रहा।