जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापत्तनम से मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एमआरएसएएम (मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल)का सफल परीक्षण किया। जिससे एंटी शिप मिसाइलों को संलग्न करने की क्षमता का सत्यापन हुआ। डीआरडीओ और आईएआई द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एमआरएसएएम और बीडीएल में उत्पादित भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Indian Navy successfully undertook MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) firing from INS Visakhapatnam validating capability to engage Anti Ship Missiles. MRSAM jointly developed by DRDO & IAI, & produced at BDL reflects Indian Navy's commitment to Aatmamirbhar Bharat: Navy pic.twitter.com/FPn9SHOUkO
— ANI (@ANI) March 7, 2023