Monday, May 29, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनीचे भारतीय रेल तो ऊपर दौड़ेगी रैपिड

नीचे भारतीय रेल तो ऊपर दौड़ेगी रैपिड

- Advertisement -
  • ब्रह्मपुरी में रेलवे ट्रैक के ऊपर रैपिड कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार
  • कामयाबी: रेलवे लाइन को 13 मीटर की ऊंचाई पर किया गया पार
  • वायाडक्ट मेरठ सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर अंडरग्राउंड होगा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी में ट्रैक पर नीचे जहां भारतीय रेल दौड़ेगी वहीं ऊपर रैपिड रफ्तार भरेगी। इसके लिए ब्रह्मपुरी में रेलवे ट्रैक के ऊपर रैपिडएक्स कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार कर लिया गया है। यहां दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में फ्लाईओवर के समानांतर रैपिडएक्स के कॉरिडोर ने रेलवे लाइन सफलतापूर्वक पार कर ली है।

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार उनकी टीम ने इस रेलवे लाइन पर महज ढाई दिनों में लॉन्चिंग गेंट्री के जरिए रेलवे लाइन के ऊपर वायाडक्ट को स्थापित किया है। रैपिडएक्स कॉरिडोर द्वारा इस स्थान पर रेलवे लाइन को लगभग 13 मीटर की ऊंचाई पर पार किया गया है। इसके लिए यहां रेलवे लाइन के दोनों ओर दो पिलर्स बनाए गए थे।

इन दोनों पिलर्स पर वायाडक्ट तैयार करने के लिए लॉन्चिंग गेंट्री द्वारा 10 सेगमेंट्स को लॉच करके आपस में जोड़ा गया है। रेलवे लाइन के ऊपर बनाए गए इस वायाडक्ट स्पैन की लम्बाई लगभग 28 मीटर है। रैपिड अधिकारियों के अनुसार यह वायाडक्ट ब्रह्मपुरी को पार करने के पश्चात कुछ ही दूरी पर मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने के लिए अंडरग्राउंड हो जाएगा। इस वायाडक्ट के निर्माण में प्री कास्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

एनसीआरटीसी ने दिल्ली और मेरठ के बीच अपने 82 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर में विभिन्न स्थानों पर पड़ने वाले नालों, नदियों व रेलवे ट्रैक के ऊपर रैपिड को पास कराने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्टील स्पैन स्थापित किए हैं। बताते चलें कि मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक के 21 किलोमीटर लम्बे रूट पर कुल 13 स्टेशन हैं। इनमें 10 एलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments