Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliछात्र-छात्राओं को दी नशा-धूम्रपान होने वाली हानियों जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी नशा-धूम्रपान होने वाली हानियों जानकारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सिंभालका में नशे व धूम्रपान से होने वाली आनियों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। मंगलवार को मद्य-निषेध विभाग मेरठ से उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सिंभालका शामली में पहुंची टीम ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को नशे एवं धूम्रपान से होने वाली हानियों के प्रति जागरुक किया।

मद्य-निषेध विषय पर स्लोगन, निबंध,भाषण, पोस्टर एवं दौड़ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने एवं संचालन करने में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए मध-निषेध विभाग की तरफ से शिक्षिका रेशमा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मद्य निषेध अधिकारी राम अवतार एवं वीरेन्द्र रस्तोगी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव सिंभालका, सुनीता शर्मा, कुसुम लता, कमलेश आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments