Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

चार बैंकों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

  • बैंकर्स की डीसीसी बैठक में मौजूद नहीं थे अधिकारी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: बैंकर्स की डीसीसी की तिमाही बैठक में चार बैंकों के अधिकारी मौजूद नहीं होने पर जिलाधिकारी ने एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शामली कलक्ट्रेट में बैंकर्स की डीसीसी की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक वार उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यूको बैंक एवं इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी या प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं मिले।

जिसको लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा किसी भी सरकारी ऋण योजनाओं में ऋण नहीं दिया जाने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और योजनाओं में ऋण देने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के कठोर निर्देश संबंधित को दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि यदि इसके बावजूद भी लापरवाही बरती जाती है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लीड बैंक मैनेजर शैलेश कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक 1554 करोड़ के ऋण वितरण किए गए हैं। 2021-22 के लिए 2957.79 करोड़ का ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनपद में सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाएं जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भोतिक लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत 50 लाख के सापेक्ष 39.2 लाख उपलब्धि है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उसे पूर्ण करने के निर्देश संबंधित बैंकों को दिए।

इसके अतिरिक्त लीड बैंक मैनेजर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुजफ्फरनगर जाना पड़ता है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण संस्थान हेतु भूमि चिह्नित करने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, डीसी एनआरएलएम शलेन्द्र व्यास, एलडीएम शैलेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर सहित समस्त बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img