- जनपद के बूथों पर 1266 का टीकाकरण था लक्ष्य
- पहली बार दो प्राइवेट हॉस्पिटलों को बनाया गया केंद्र
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनपद में सात केंद्रों पर बनाए गए 12 बूथों पर 1266 के सापेक्ष 637 फंट लाइन कोरोना वारियर्स का सफल वैक्सीनेशन किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ऊन सीएचसी में पहुंच अस्तपाल का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद में पहली बार दो प्राइवेट हॉस्पिटल को भी टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए।
गुरूवार को जनपद के सात केंद्रों पर बनाए 12 बूथों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया। डीएम जसजीत कौर ने ऊन सीएचसी में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्साधिकारी से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। साथ ही, वैक्सीनेशन कराने वाले कोरोना वारियर्स से बात की।
जिला प्रतिरक्षण एवं नोडल अधिकारी डा. आरके सागर ने बताया कि जिला अस्पताल में तीन बूथों पर 375 के सापेक्ष 143, कैराना सीएचसी में दो बूथों पर 187 के सापेक्ष 139, थानाभवन सीएचसी में दो बूथों पर 190 के सापेक्ष 165, ऊन सीएचसी में दो बूथों पर 139 के सापेक्ष 86 कोरोना यौद्धाओं का वैक्सीनेशन किया गया।
शामली सीएचसी के एक बूथ पर 125 के सापेक्ष 33, सृष्टि हॉस्टिपल में 125 के सापेक्ष 37, मां सावित्री हॉस्टिपल में 125 के सापेक्ष 34 का वैक्सीनेशन किया गया। मां सावित्री हॉस्पिटल में जिला कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर, चिकित्साधिकारी डा. रीतिनाथ शुक्ला, डा. नीलम शुक्ला, वैभव गुप्ता, मीनाक्षी, दुर्गेश, नंदिनी आदि उपस्थित रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर ने बताया कि शुक्रवार को भी जनपद में छह केंद्रों के नौ बूथों पर 1125 फ्रंट लाइन वारियर्स का वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित है।