Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

‘मिर्जापुर 3’ में होगा ईशा तलवार का जबर्दस्त अंदाज

CINEWANI


व्यूअर्स को प्राइम वीडियो की वेब सिरीज ’मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है और यह इंतजार इसलिए है कि इस वेब सिरीज के दूसरे सीजन में ‘माधुरी यादव’ का किरदार निभाने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा तलवार इस बार, ‘गुड्डू पंडित’ और ‘गोलू गुप्ता’ से अपने पति ‘मुन्ना भैया’ की मौत का बदला लेते हुए बेहद जबर्दस्त अंदाज में नजर आएंगी।

‘मिर्जापुर 2’ के आखिर में ‘माधुरी यादव’ अपने पति ‘मुन्ना भैया’ की मौत के बाद अपने ससुर ‘कालीन भैया’ से सत्ता छीन लेती हैं और इस सीजन में वह ‘मुन्ना भैया’ की विधवा के रूप में नजर आने वाली हैं।

कैटरीना की तरह नजर आने वाली ईशा तलवार का यह लुक काफी कुछ हद तक ‘राजनीति’ (2010) की कैटरीना कैफ की तरह है। व्यूअर्स की इस उत्सुकता को देखता हुए लगता है कि ‘मिर्जापुर 3’ इसके पहले के 2 सीजन्स के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन साबित होने वाला है। ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और अब इस की रिलीज की तैयारी चल रही है।

ईशा तलवार हाल ही में होमी अदजानिया व्दारा डायरेक्ट डिज्नी + हॉटस्टार के ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ (2023) में ‘बिजली’ उर्फ ‘बड़ी बहू’ के किरदार में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इसमें उनके काम और लुक को काफी पसंद किया गया। इस वेब सिरीज में उनका लुक 1993 में आई डिंपल कपाड़िया की ‘रुदाली’ से काफी अधिक इन्सपायर था।

क्राइम ड्रामा सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ (2023) कोकीन बनाने वाली रानी कोआॅपरेटिव के इर्द-गिर्द घूमती है। वेबसरीज में राधिका मदान, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह ने भी काम किया है।

ईशा तलवार, रियल लाइफ में ‘मिर्जापुर’ की माधुरी यादव से कहीं अधिक खूबसूरत, आकर्षक, ग्लैमरस और बोल्ड हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा की ग्लैमरस तस्वीरें फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका लुक बेहद ही कालिताना होता है। ‘मिर्ज़ापुर 2’ में ईशा तलवार ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सूर्य प्रताप यादव की बेटी ‘माधुरी यादव’ का किरदार निभाया था ।

उस किरदार में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से ईशा ने हर किसी को प्रभावित किया था। जिस वक्त वह कालीन भैया की नाक के नीचे से मुख्यमंत्री की कुर्सी खींच ले जाती हैं हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया था। ईशा के अभिनय की जमकर सराहना हुई थी। वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर 2’ से पहले ईशा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यामी गौतम और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ (2020) में ईशा को नेहा गुलाटी के कैमियो में और ‘शर्माजी नमकीन’ (2022) में उर्मी कौल के किरदार में देखा गया था।

2017 में सलमान खान स्टारर ‘ट्यूबलाइट’ में इशा माया के छोटे से रोल में नजर आई थीं। सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ (2018) से ईशा को बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (2019) और संजय मिश्रा की फिल्म ‘कामयाब’ (2020) में भी वह नजर आईं थीं।

बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले ईशा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमा चुकी थीं। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘थट्टाथिन मरायथु’ (2012) से साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था। उसके बाद ‘आई लव मी’ (2012) ‘बाल्यकलासाखी’ (2014) ‘उल्साहा कमिटी’ (2014) ‘गॉडस आॅन कंट्री’ (2014) ‘बैंगलोर डेज’ (2014) ‘भास्कर द रास्कल’ (2015) ‘टू कंट्रीज’ (2015) ‘क्रोस रोड’ (2017) ‘रानम’ (2018) ‘थेरप्पु’ (2022)

जैसी मलयालम फिल्मों के साथ तेलुगु फिल्म ‘गुंडे जारी गलंथयिंदे’ (2013) ‘मैंने प्यार किया’ (2014) ‘राजा चेयी वेस्थे’ (2016) और तमिल फिल्म ‘थिल्लू मुल्लू’ (2013) ‘मीनदुम ओरु कधल कढाई’ (2016) और ‘रन बेबी रन’ (2023) करते हुए काफी लोकप्रियता अर्जित की लेकिन मिर्ज़ापुर 2 से ईशा तलवार को असल पहचान मिली क्योंकि यहां वो सीधे मिर्ज़ापुर के बाहुबलियों को बेहद जबर्दस्त अंदाज में टक्कर देती नजर आती हैं।

ईशा का जन्म 22 दिसंबर 1987 मुंबई में हुआ। उनके पिता विनोद तलवार बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर रह चुके हैं। ईशा पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (2000) में नजर आई थीं। ईशा को बचपन से ही डांसिंग का शौक था।

मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज, से बेचलर डिग्री हासिल करने के बाद ईशा ने बाकायदा कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की डांस अकेडमी से जैज, हिपहॉप और सालसा जैसे डांस फॉर्म्स की ट्रेनिंग ली है। फिल्मों में आने से पहले ईशा ने ‘पिज्जा हट’, ‘विवेल फेयरनेस क्रीम’, ‘काया स्किन क्लिनिक’, ‘डुलक्स पेंट्स’ और ‘धात्री फेयरनेस क्रीम’ जैसी तकरीबन 40 से ज्यादा एड फिल्मों में काम किया।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img