Sunday, September 24, 2023
Homeताज़ा ख़बरझारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने इस पद पर निकाली वैकेंसी, ऐसे...

झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने इस पद पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। जेआरएचएमएस यानि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 1400 पदों पर भर्ती होनी है।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक jrhms.jharhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर पूरी  कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती की लास्ट डेट 08 जुलाई, 2023 है।

ऐज लिमिट यानि आयु सीमा

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणियों में बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों के लिए 37 वर्ष, महिला बीसी-1 और बीसी-2 श्रेणियों के लिए 38 वर्ष, और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों से सामुदायिक स्वास्थ्य (सीपीसीएच) में प्रमाणपत्र कार्यक्रम के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग होना चाहिए। और उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2016-2020 में या उसके बाद उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जो बी.एससी और पोस्ट बेसिक बी.एससी की परीक्षाओं में उनके अंकों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

इतना होगा वेतन

जेआरएचएमएस भर्ती 2023 के लिए प्रति माह 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के बीच होगा। यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगी।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments