Saturday, September 30, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर इस दिन होगा...

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, आलिया ने पोस्ट शेयर कर दी जानकरी

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्ख़ियों में है। हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट के बारे में बताया है। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए है।

08 4

आलिया भट्ट की पोस्ट की बात करें तो अभिनेत्री ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट पर स्टोरी शेयर कर इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट बताई है। इस दौरान आलिया काफी गॉर्जियस लग रही थी। उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी। साथ ही उन्होंने हाथ से 4 का इशारा करते हुए अपने फैंस को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज़ डेट बताई है। एक बार फिर रणवीर-आलिया को साथ देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी। इस फिल्म से करण जौहर7 साल बाद कमबैक कर रहे है तो वहीँ जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments