जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लोगों के बीच बेहद मशहूर है। अभिनेता अपनी फिल्मों से अक्सर लोगो का दिल जीतने में कामयाब रहे है। तो वही मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता हाल ही में अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और दो बच्चे- अभय और भार्गव भी के साथ जापान में क्रिसमस और नया साल मनाने गए थे। जिसके बाद जापान में आए सिलसिलेवार भूकंपों और कई लोगों की मौत के बाद जूनियर एनटीआर ने मंगलवार सुबह यह बताया कि वे जापान से लौट आए हैं।
बता दे भूकंप ने जापान के पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित किया, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और इमारतों, वाहनों और नौकाओं को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में लोगों को चेतावनी दी कि वे और अधिक मजबूत भूकंपों के खतरे के कारण अपने घरों से दूर रहें।
अब इस बीच अभिनेता ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वे देश में आए भूकंप से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने लिखा, ‘जापान से आज घर लौटा हूं और भूकंप के झटकों से बहुत सदमे में हूं। पिछला पूरा सप्ताह वहां बिताया और प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लोगों के लचीलेपन के लिए आभारी हूं और शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। जापान, मजबूत बने रहें।