Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorगांव पोटा में निकली कलश यात्रा

गांव पोटा में निकली कलश यात्रा

- Advertisement -
  • अवध गोपाल महाराज ने की पूजा अर्चना

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़नपुर: क्षेत्र के गांव पोटा में शनिवार प्रात: शिव मंदिर प्रांगण में श्रीपरम श्रद्धेय अवध गोपाल दास जी मणिराम दास श्रीधाम अयोध्या ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके पश्चात ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई।

शनिवार को कलश यात्रा गांव पोटा जमालपुर मान से होती हुई गांव के विभिन्न मार्गो से कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई। इस अवसर पर स्वामी जी ने अपने भक्तों से कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भगवत कथा भगवान प्राप्ति का सरलतम साधन है। जो चारों पुरुषार्थ को प्रदान करने वाली है।

भगवत के श्रवण से भक्ति ज्ञान वैराग्य पुष्ट होकर जीव को कल्याण और भगवान मिलन का कारण बनती है। स्वामी जी ने बताया भक्तगण सात दिन तक लगातार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक भागवत कथा का रसपान कर भक्ति का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में आचार्य मनीष भारद्वाज, आचार्य सोमेश गोतम, ग्रामीण सतपाल सिंह, पूर्व प्रधान शुभम अमित, ठाकुर सचिन कुमार, सुरेश सिंह, गुड्डू सिंह, मंजू देवी, कविता देवी, गौरांशी ठाकुर, लवली आदि ग्रामीण एवं छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments