Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

‘Emergency’: कुछ ही दिनों में धमाल मचाने आ रही कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’,यूजर्स ट्रेलर को दे रहे ऐसे रिएक्शन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कहे जाने वाली क्वीन यानि एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब कुछ ही समय बचा है कि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘इमरजेंसी’ को लेकर कंगना के फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटिड है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है ​क्योंकि यह भारतीय राजनीति के सबसे विवादास्पद दौरों में से एक इस बोल्ड सिनेमैटिक फिल्म को निर्देशित भी कर रही हैं। एक्स पर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। तो चलिए आइए जानते हैं कि नेटीजंस का क्या कहना है।

कंगना ने ​नि​भाया इंदिरा गांधी का किरदार

2025 में 1975 की इमरजेंसी के 50 साल पूरे हो रहे हैं और कंगना ने इंदिरा गांधी का जो किरदार निभाया है, उसने दर्शकों को चौंका दिया है। दिवंगत प्रधानमंत्री की बॉडी लैंग्वेज, हाव-भाव और आवाज को बखूबी निभाने तक, कंगना केवल एक किरदार नहीं निभा रही हैं, बल्कि भारतीय राजनीति का काला अध्याय पर्दे पर दिखाने वाली हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ट्रेलर देखकर स्पीचलेस हो गया हूं। कंगना का पांचवां नेशनल अवॉर्ड जल्द ही आने वाला है।’

यूजर ने ऐसा​ दिया रिएक्शन

दूसरे यूजर ने ट्रेलर की आलोचना करते हुए लिखा, ‘यह ट्रेलर देखकर लगता है कि बॉलीवुड एक अच्छी फिल्म दिखाना भूल गया है। इमरजेंसी का कितना घटिया ट्रेलर है और कंगना रनौत की आवाज तो देखिए। कोई भोजपुरी अभिनेत्री भी उनसे बेहतर एक्सप्रेशन दे सकती है।’

ट्रेलर को बताया मास्टर क्लास

एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई, कंगना की इमरजेंसी का ट्रेलर एक मास्टर क्लास है। इंदिरा गांधी का किरदार कोई इतना बढ़िया नहीं निभा सकता था। अभिनेत्री के एक फैन ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, कंगना रनौत को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सलाम। 17 जनवरी को अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं और अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखें।’

फैंस को है फिल्म का इंतजार

कंगना की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘इमरजेंसी ट्रेलर ने मुझे सिहरन पैदा कर दी, इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत ने कमाल की एक्टिंग की है। यह भारत के इतिहास के एक विवादित अध्याय पर एक साहसिक और बेबाक दृष्टिकोण की तरह लग रहा है। फिल्म का इंतजार है।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img