जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कासगंज जिले में खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह किसान का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला। किसान के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव नगला चिना की है। गांव निवासी 52 वर्षीय किसान कालीचरण मंगलवार रात को फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोए थे। बुधवार की सुबह जब वह घर नहीं आए तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा। चारपाई पर खून से लथपथ कालीचरण का शव पड़ा मिला। किसान की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने साक्ष्य संकलित किए। फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसान की हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी पता नहीं चला है।