Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखाकी वर्दी पहनी, हेलमेट कबूल नहीं

खाकी वर्दी पहनी, हेलमेट कबूल नहीं

- Advertisement -
  • ये हाल तो जब है कि शहर में यातायात माह चल रहा है, फिर भी इतनी लापरवाही

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आम जनता अकसर ये सोचती है कि हेलमेट की चेकिंग करने वाले खुद हेलमेट नहीं लगाते है तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं होती? ये सवाल सभी के जहन में एक न एक बार जरूर उठता है, लेकिन नियम सभी के लिए बराबर होते है फिर चाहे वो आम आदमी हो या वर्दी वाला।

10 17

चाहे जान का खतरा हो, लेकिन हेलमेट कबूल नहीं होगा। ये हाल तो जब है कि शहर में यातायात माह चल रहा है और दूसरों को नसीहत देने वाली खाकी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं है। इन तस्वीर में गौर से देखिए! किसी भी पुलिस कर्मियों पर हेलमेट नहीं है।

11 19

अगर 19 दिन के आंकड़े देखे तो उसमें एक भी पुलिस कर्मी का चालान नहीं हुआ है।जबकि इन दावों की पोल खोल रही हैं तस्वीरें। सवाल ये है कि क्या अभियान सिर्फ दिखावे के लिए हैं। अब एक बड़ा सवाल ये भी है कि इनके घरों पर कौन चालान भेजे।

- Advertisement -

Recent Comments