Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsकिनौनी शुगर मिल ने 31 अक्टूबर का गन्ना भुगतान समितियों को भेजा

किनौनी शुगर मिल ने 31 अक्टूबर का गन्ना भुगतान समितियों को भेजा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: किसानों से किए गए वायदे के मुताबिक गुरुवार को बजाज हिंदुस्तान की किनौनी शुगर मिल ने 31 अक्टूबर का नए पराई सत्र का किसानों का गन्ना भुगतान समितियां को भेज दिया।

बजाज शुगर मिल इकाई किनोंनी के यूनिट हेड केपी सिंह ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने चालू सत्र के लिए मिल को 181 गन्ना की केंद्र स्थापित कर गन्ना खरीद करने के आदेश जारी किए थे। सभी गन्ना की केंद्र पर मिल प्रबंधन नियमित गन्ना खरीद कर रहा है। मिल ने 27 अक्टूबर को अपने बीस वें पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। और अपने 32 दिन के पेराई काल में 33 लाख कुंतल गन्ने की पॆरऻई कर 10.04 प्रतिशत की ओसत रिकवरी पर 3 लाख 21 हजार कुंतल चीनी का उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल ने गत सीजन का पूरा भुगतान अदा करने के बाद चालू सत्र का भी 31 अक्टूबर तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान संबंधित गन्ना समितियों मलियाना, दोराला,मलकपुर, बागपत को भेज दिया है। आगामी दो दिनों में यह भुगतान भी किसानो के खातों में पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि किसानों से शुगर मिल ने प्रशासन से वार्ता के बाद नए पराई क्षेत्र का गन्ना भुगतान 1 दिसंबर तक देने का वादा किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments