Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

शिक्षिका पर हमले के मामले में किठौर पुलिस खाली हाथ

  • पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ, दो दिन बीतने पर भी खाली हाथ

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: शिक्षिका राजबाला पर घर में घुसकर हुए जानलेवा हमले में पुलिस अभी खाली हाथ है। बुधवार को इंस्पेक्टर ने सीडीआर से प्राप्त कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को थाने बुलवाकर पूछताछ की। खुलासे में तकनीकी यंत्रों के प्रयोग के साथ पुलिस ने अपने पुराने अस्त्र मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। लेकिन घटना से जुड़ा कोई क्लू नही मिल पाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिक्षिका के घर पहुंचते ही एक व्यक्ति के पीछे से घर में घुसने की बात सामने आई है।

मोहल्ला नई बस्ती के थाने से सटे मकान में सोमवार शाम प्राईवेट स्कूल की शिक्षिका राजबाला पर हुए जानलेवा हमले के बाद से खुलासे में लगी तमाम पुलिस टीमें बेनतीजा हैं। बुधवार को सीडीआर रिपोर्ट आते ही इंस्पेक्टर ने कॉल डिटेल्स के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाने बुलवाकर घंटों पूछताछ की। घटनास्थल से दुबारा बीटीएस उठाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ पुलिस के पुराने अस्त्र मुखबिर तंत्र कोे विश्वास में लेकर खुलासे में मदद को लगाया है।

इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि खुलासे में लगी फोरेंसिक, सर्विलांस, डॉग स्क्वायड समेत तमाम पुलिस टीमों को वारदात का उद्देश्य समझ नही आ रहा है। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला के दूध का डब्बा और सामान का थैला लेकर घर पहुंचते ही एक व्यक्ति पीछे से घर में घुसता देखा गया। जो पहचान में नही आ रहा है। वहीं अस्पताल में भर्ती शिक्षिका कोमा में हैं। उसकी स्थिति स्थिर है।

खानपान करके निकली थी शिक्षिका

पुलिस सूत्रों का कहना है कि फोरेंसिक टीम को मकान के उपरी हिस्से में एक कप, कटोरी और चम्मच साथ रखे मिले। कप चाय में भीगा था। जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला झीड़ियों दूध लेने के लिए घर से खा पीकर निकली थी। लौटकर वह मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचने से पूर्व ही हमले का शिकार हो गई। पुलिस को घटनास्थल पर लोहे का एक पाइप, बिखरा दूध और खाली डब्बे के अलावा सामान का थैला पड़ा मिला।

हमला परिस्थितिजन्य तो नही

राजबाला के घर में करीब एकवर्ष पूर्व चोरी होना भी बताया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हमलावर रेकी के बाद शिक्षिका की अनुपस्थिति में उसके घर में चोरी की नीयत से घुसा इसी बीच शिक्षिका दूध लेकर जल्दी लौट गई। घर में दोनों का आमना-सामना हो गया।

इस बीच शिक्षिका ने हमलावर को कुछ कहा या पहचाने जाने के डर से चोर ने शिक्षिका पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। क्योंकि संचित ने घर में रखी सेफ का लॉकर टूटने की बात कही है। जबकि पुलिस चोरी या लूट की घटना से इंकार कर रही है।

व्यस्तता के समय वारदात

हमलावर बहुत शातिर है। उसने वारदात के लिए वही वक्त चुना जिसमें पड़ौसी भी व्यस्त रहें। बदमाश को पता था कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 6:45 बजे लोग रोजे में खानपान में लग जाएंगे। उसके बाद नमाज मगरिब और फिर ईशा और तरावीह में मशगूलियत के चलते इधर किसी का ध्यान नही पहुंचेगा। नौकर न पहुंचता तो होता भी यही। राजबाला की चीख निकली जो एक बच्ची ने सुनी। सोचा कि पूर्व की तरह छिपकली देख चीखी होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img