- श्री कृष्ण जन्माष्टी को लेकर मंदिरों में सजाई गई झांकियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जन्माष्टमी के अवसर पर सदर अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण शिव मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों, फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर में विराजित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का सुंदर पोशाक भव्य शृंगार किया गया। मंदिर में पालने में नंदलाला माखन चोर श्री कृष्ण की भव्य झांकी भी सजाई गई।
नंदलाला के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए नंदलाला के जन्मोत्सव के उपरांत आरती की गई आरती के पश्चात मंदिर में पधारे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक अनिल जैन, पूर्व सभासद अध्यक्ष अजय मित्तल, सुनील सिंघल, नीलू, सतीश सिंगल, संजय जैन, अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री वामन भगवान मंदिर को कलकत्ता के फूलों से सजाया गया। मंदिर के भवन, मुख्य मार्ग एवं बाजार में रंग बिरंगी लाइट भी लगाई गई। मंदिर में भव्य दरबार बेला, रजनीगंधा, आर्किड फूलों से सुन्दर फूल बंगला सजाया गया। वहीं हनुमान जी का भी भव्य शृंगार चमकीली गोटा इत्यादि वस्तुओं से किया गया। मंदिर में विराजमान सभी विग्रह का भव्य शृंगार पंडित जितेंद्र शर्मा ने किया।
मध्य रात्रि नंदलाला के जन्मोत्सव के उपरांत पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विशेष आरती की गई। आरती के उपरांत मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तों गणों को पंचामृत, फल, पेड़े इत्यादि का भोग प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री समीर खुराना, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सदस्य अंकित गुप्ता, अशोक मित्तल, अमित गोयल आदि ने किया।
हरे-रामा-हरे कृष्णा पर रात तक झूमे श्रृद्धालु
मेरठ: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर इस्कॉन की ओर से डी-ब्लॉक शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बालेराम बृजभूषण, दिल्ली रोड पर अलकनंदा फार्म हाउस व रुड़की रोड पर महोत्सव हुआ। शास्त्रीनगर में बैंड की मधुर धुनों पर श्रृद्धालु झूम उठे। आयोजक नवीन गौर दास ने बताया कि हरिनाम कीर्तन से शुभारंभ हुआ। तुलसी आरती, संध्या आरती, कीर्तन के बाद पंचामृत अभिषेक किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व लीला मंचन ने सभी को मुग्ध कर दिया। अक्रूर प्रभु के द्वारा प्रस्तुत स्लाइड शो मे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाएं की प्रस्तुति हुई एवं इंटरनेट के माध्यम से भारत ही नहीं विदेशों में भी इसका सीधा प्रसारण हुआ। अक्रूर प्रभु द्वारा कृष्ण कथा ने भक्तिरस से सराबोर कर दिया। भगवान को विशेष रूप से 256 भोग लगाकर प्रसाद वितरित होगा। चारु गोविंद, शशि प्रिय नाथ, अंकेश अग्रवाल, महाप्रभु निमाई आदि उपस्थित रहे। कलानिधि नृत्य कला केंद्र के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा।
अलकनंदा फॉर्म में अरविंद अग्रवाल एवं कमल ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ किया। सर्वप्रथम तुलसी आरती इसके उपरांत गौर आरती हुई श्रद्धालुओं का स्वागत गोपी चंदन एवं इत्र के साथ हुआ। लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं विधायक सत्येंद्र तोमर मुख्य अतिथि रहे। आईजी प्रवीण कुमार, एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी, एसपी ट्रैफिक जेके श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस्कॉन रुड़की रोड सुपरटेक पर आज तीन दिवसीयश्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भी हुआ। रूपवान दास, सच्ची चंद गौर दास, द्वारका वासी, राजीव सिंहल आदि का सहयोग रहा।