- पैसे वसूलने गए एक दर्जन लोगों ने दिखाई दबंगई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिविल लाइन थानांतर्गत सूर्या नगर में एक युवक से बकाया दो लाख रुपये लेने गए करीब एक दर्जन लोगों के द्वारा की जा रही गाली गलौज का जब कालोनी के लोगों ने विरोध किया तो दो वकीलों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। गुस्साए कालोनी वालों ने हमलावरों पर पथराव कर उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये। बाद में मौके पर आई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूर्या नगर कालोनी में एक युवक को कुछ लोगों ने दो लाख रुपये उधार दिये थे। बार बार तगादे के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो बुधवार को एक दर्जन लोग गाड़ियों में सवार होकर आये और युवक के घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। तभी वहां खड़े एडवोकेट मिलन सिंह और उनके दोस्त एडवोकेट विकास ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कालोनी में महिलायें रहती हैं अंदर जाकर बात करो लेकिन गाली-गलौज मत करो।
इसको लेकर युवकों की वकील से कहासुनी होने लगी और देखते देखते युवकों ने दोनों वकीलों पर लोहे की रॉड से हमला करके सिर फोड़ दिया। यह देखकर काफी लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए और युवकों का विरोध करने लगे। युवकों ने इन पर भी हमला करना चाहा तभी लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया। पथराव में इनकी गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। इस बीच सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर चार लोगों को हिरासत में लिया है।
डीजे को लेकर अस्पतालकर्मियों ने बरातियों को पीटा
मेडिकल थानांतर्गत आनंद अस्पताल के सामने बरातियों और इंडियन अस्पताल के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच बाराती पक्ष की किसी युवती के साथ छेड़खानी हो गई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने बताया कि गोकुलपुर निवासी युवती की शादी कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी युवक से हुई थी। शादी का आयोजन गढ़ रोड स्थित आदर्श बैंक्वेट हॉल में किया गया था।
डीजे की तेज धुन पर बराती डांस कर रहे थे। बैंक्वेट हाल के बगल में स्थित इंडियन अस्पताल के कर्मचारियों ने डीजे बजाने का विरोध किया। बताया जा रहा है कि डीजे बंद होने के बाद भी अस्पताल के कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से बरातियों के साथ मारपीट कर दी। इस बीच बरातियों की तरफ से पथराव कर दिया गया जिससे अस्पताल के शीशे टूट गए। तभी किसी कर्मचारी ने बारात में आई एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी।
इसको लेकर जमकर बवाल हुआ। सांप्रदायिक माहौल खराब होने की सूचना पर मेडिकल और नौचंदी थाने की पुलिस आ गई। इस बीच हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
युवक की हत्या में सरधना में एसओजी की दबिश
सरधना: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड के मामले में बुधवार को एसओजी ने सरधना में दबिश दी। हलालपुरा मोहल्ले में एक अधिवक्ता के घर पर एसओजी की कई घंटे डेरा डाले रही और परिजनों से पूछताछ में लगी रही। नौचंदी थाना क्षेत्र में दीन मोहम्मद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच में एसओजी भी लगी हुई है। अब तक हुई जांच में हत्याकांड के तार सरधना से भी जुड़े होने बताए जा रहे हैं।
इसी के चलते बुधवार को एसओजी ने स्थानीय पुलिस की मदद से सरधना के हरलालपुरा मोहल्ले में एक अधिवक्ता के घर पर दबिश दी। कई घंटे तक एसओजी यहां डेरा डाले रही। टीम के साथ नौचंदी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। टीम ने अधिवक्ता के परिजनों से कई घंटे तक पूछताछ की। हालांकि स्थानीय लोगों के पूछने पर टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। देर शाम तक एसओजी की कार्रवाई जारी रही।