- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: हापुड में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में शामली जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हापुड में अधिवक्ता व पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद एक पुलिसकर्मी की तरफ से महिला अधिवक्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अधिवक्ता पर मुकदमें के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर शामली जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर सतपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलम तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया और अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज व गिरफ्तारी की मांग की गई है। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में और ऊन तहसील में भी धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।
- Advertisement -