- विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में अटल जयंती पर कार्यक्रम
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के उपलक्ष्य में आरके पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतिम दिन कृषि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रो. श्रीकांत वार्ष्णेय, डा. मांगेराम सैनी व डा. चारू गोयल ने भी वाजपेयी के आरंभिक जीवन, राजनीतिक जीवन, रचनाओं एवं जीवन के कुछ प्रमुख तथ्यों पर विचार रखे।
आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अमरीन, आकांक्षा धीमान व आंचल शर्मा और सीनियर गु्रप में पिंकी, पलक जबकि निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी, अंजली व अलिशबा तथा चित्रकला में एकता, दीक्षा व तानिया चौधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
उधर, शहर के शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में अटल बिहारी वाजपेई की 95 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यहां प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी तथा मुख्य वक्त राजीव शर्मा द्वारा अटल बिहारी वाजपेई चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर आचार्य रविंद्र कुमार, आशीष जैन, संजीव बालियान, राम कुमार, संदीप कुमार, रवि गौड़, सोमदत्त शर्मा, सविता गुप्ता, रमा शर्मा, नीरज आदि उपस्थित रहे।
क्रिसमस डे पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
शामली। आरके इंटर कॉलेज शामली में कला अध्यापक दिनेश कुमार के नेतृत्व में क्रिसमस डे के पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस त्यौहार को 25 दिसंबर को बेहद धूमधाम के साथ मनाते हैं और आज यह त्यौहार केवल विदेश तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में सीमा व पारुल प्रथम, राजबाला, आकाश और प्रिंस द्वितीय तथा निशू, काजल और अब्दुल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, अर्चना भारद्वाज, लोकेश शर्मा, रवि खन्ना आदि मौजूद रहे।